शास्त्रीनगर में अधिकारी के खाते से 10.17 लाख रुपये ठगों ने उड़ाये
Patna News : साइबर शातिर ने अधिकारी समेत चार लोगों से 14 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है. चारों ने साइबर थाना में मामला दर्ज करवाया है.
संवाददाता, पटना
साइबर शातिर ने अधिकारी समेत चार लोगों से 14 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है. चारों ने साइबर थाना में मामला दर्ज करवाया है. शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र चिड़ियाखाना स्थित ऑफिसर्स फ्लैट में रहने वाले एक अधिकारी राजेश कुमार से शातिर ने 10 लाख 17 हजार रुपये की ठगी की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके एसबीआइ व बीओबी के खाते से छह बार में ट्रांजेक्शन हुए हैं. इधर मामले दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं राजेंद्र नगर रोड नंबर 2 के रहने वाले विमलेश कुमार वर्मा से तीन साल पुराने दोस्त ने हॉस्पिटल में एडमिट होने के नाम पर एक लाख 65 हजार रुपये की ठगी की है. तीन साल पूर्व शाखा पार्क में टहलने के दौरान युवक से मुलाकात हुई थी. उसने अपना नाम मेजर आरके वर्मा बताया था. अचानक से उसने कॉल किया और कहा कि दोस्त अपोलो हॉस्पीटल में भर्ती है. एक लाख 65 हजार रुपये की जरूरत है. आरके वर्मा के अनुसार उसने पैसा भेजा, लेकिन खाते में पैसा नहीं आया है. उन्होंने आरके वर्मा व एक अन्य डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
एप डाउनलोड कर खाते से एक लाख से अधिक की निकासी : इसी तरह शातिर ने बैंक क्रेडिट डिपार्टमेंट का अधिकारी बन बुद्धा कॉलोनी की रहने वाली ममता शर्मा को फोन किया. एप डाउनलोड करवा खाते से एक लाख 681 रुपये की निकासी कर ली. इसी तरह बिल अपडेट करने के नाम पर गोपालपुर क्षेत्र के रहने वाले शशि किरण शरण से 89499 रुपये की ठगी की है.
एलएन मिश्रा इंस्टीट्यूट का बनाया फर्जी फेसबुक : एनएन मिश्रा इंस्टीट्यूट के मीडिया मार्केटिंग प्रभारी अनुराग ने साइबर थाने में साइबर शातिर के खिलाफ केस किया है. फर्जी फेसबुक पेज बना इंस्टीट्यूट के बारे में अश्लील पोस्ट व बच्चों को धमकाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है