राजधानी की सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए 120 करोड़ रुपये की मंजूरी
नगर विकास एवं आवास विभाग ने पटना नगर निगम के छह अंचलों में सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए 120 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है
संवाददाता, पटना
नगर विकास एवं आवास विभाग ने पटना नगर निगम के छह अंचलों में सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए 120 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. यह राशि नमामि गंगे, नल जल समेत कुल 12 अलग-अलग योजनाओं के कार्यों के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के पुनर्निर्माण पर खर्च होगी. नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में कभी भी राशि बाधा नहीं बनेगी. विकास कार्य के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. मंत्री ने बताया कि 26 लाख आबादी वाले पटना नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन आठ से नौ लाख बाहरी लोगों का आवागमन होता है. ऐसे में शहरी क्षेत्र व इसके इर्द-गिर्द रहने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए विभिन्न एजेंसियों द्वारा विभिन्न विकास कार्य कराया जा रहा है. इन सभी कार्यों के क्रियान्वयन के क्रम में बड़े स्तर पर सड़कों की खुदाई की गयी और वर्तमान में भी खुदाई जारी है. कार्य पूरा होने बाद उन सड़कों के पुननिर्माण के लिए विभाग ने कुल 120 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है. उन्होंने बताया कि इस पैकेज के तहत अजीमाबाद अंचल, नूतन
राजधानी अंचल, बांकीपुर अंचल, पाटलिपुत्रा अंचल, कंकड़बाग अंचल और पटना सिटी अंचल में विकास कार्यों के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है