एएसयूएमपी योजना के तहत बिहार को 123.94 करोड़ आवंटित
राज्यों के पुलिस बलों को सुसज्जित और आधुनिक बनाने के लिए राज्यों की सहायता योजना, पुलिस आधुनिकीकरण के लिए केंद्र शासित प्रदेश (एएसयूएमपी) के तहत बिहार को 2019-20 से 2023-24 के बीच 123.94 करोड़ आवंटित किया गया है.
एएसयूएमपी योजना के तहत बिहार को 2019-20 से 2023-24 के बीच 123.94 करोड़ आवंटित
पटना.
राज्यों के पुलिस बलों को सुसज्जित और आधुनिक बनाने के लिए राज्यों की सहायता योजना, पुलिस आधुनिकीकरण के लिए केंद्र शासित प्रदेश (एएसयूएमपी) के तहत बिहार को 2019-20 से 2023-24 के बीच 123.94 करोड़ आवंटित किया गया है. इस केंद्र प्रायोजित योजना का फंडिंग पैटर्न 60:40 (केंद्र: राज्य) के आधार पर किया गया है. यह जानकारी राज्यसभा में भाजपा सांसद डॉ.भीम सिंह के सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दी. डॉ.सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री से बिहार को 2019-20 से 2023-24 के बीच राशि मिली इस संबंध में प्रश्न पूछे थे. उन्होंने पुलिस आधुनिकीकरण के लिये पिछड़े राज्यों को किस तरह से मदद की जा रही है इस बारे में भी जानकारी मांगी थी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि संविधान की सातवीं अनुसूची के तहत पुलिस”””””””” और ””””””””सार्वजनिक व्यवस्था”””””””” राज्य का विषय हैं. लेकिन एएसयूएमपी के तहत केंद्र सरकार राज्य को विशेष सहायता देती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है