दोनों म्यूजियम को जोड़ने वाली सुरंग के लिए मिले और 15 करोड़
बिहार म्यूजियम को पटना म्यूजियम से जोड़ने वाली सुरंग का निर्माण कार्य अब तेज होने की उम्मीद है.
संवाददाता, पटना बिहार म्यूजियम को पटना म्यूजियम से जोड़ने वाली सुरंग का निर्माण कार्य अब तेज होने की उम्मीद है. 542 करोड़ रुपये की संशोधित लागत से बन रही इस सुरंग के निर्माण को लेकर नगर विकास और आवास विभाग ने पुन: 15 करोड़ रुपये खर्च की मंजूरी दे दी है. यह राशि कार्यकारी एजेंसी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को उपलब्ध करायी जायेगी. विभाग ने इससे पहले तीन किस्तों में 35 करोड़ रुपये डीएमआरसी को उपलब्ध कराये हैं. योजना को लेकर 507 करोड़ रुपये उपलब्ध कराना बाकी है. डी वॉल के निर्माण की हो रही तैयारी : दोनों म्यूजियम को जोड़ने वाली सुरंग के निर्माण से पहले डीएमआरसी ने प्रस्तावित स्थल पर डी वॉल का निर्माण शुरू कर दिया है. कंक्रीट की यह दीवाल बिहार म्यूजियम के पास बनायी जा रही है, जिसे जमीन के अंदर 20 फुट से अधिक गहराई तक डाला जायेगा. इससे खुदाई में आसानी होगी. देश में दो म्यूजियम को जोड़ने वाली यह अपनी तरह की है पहली सुरंग मालूम हो कि बिहार म्यूजियम को पटना म्यूजियम से जोड़ने वाली 1.5 किमी लंबी सुरंग के निर्माण को लेकर 16.5 मीटर की गहराई पर टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) का प्रयोग किया जायेगा. यह सुरंग जमीन से 15 से 20 मीटर नीचे बनेगी. अधिकारियों के मुताबिक दो म्यूजियम को जोड़ने वाली अपनी तरह की यह भारत की पहली सुरंग होगी. पूरी तरह वातानुकूलित होगी सुरंग प्रवेश व निकास भवन में होंगे दो तल इस सुरंग के प्रवेश व निकास भवन में दो तल होंगे और तीन-लेवल का बेसमेंट होगा. भवन में सुरक्षा जांच, सामान लिफ्ट और आम जनता के लिए कई सुविधाएं होंगी. अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित सुरंग पूर्ण रूप से वातानुकूलित होगी और सुरंग के दोनों सिरों पर दो लिफ्ट होंगी. जो लोग पैदल चलकर दूरी तय करना चाहेंगे, उनके लिए सीढ़ियां और पैदल पथ होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है