विद्यालयों की साफ सफाई के लिए 162 करोड़ स्वीकृत
शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों की साफ सफाई के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 162 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं.
– चालू वित्तीय वर्ष के लिए शिक्षा विभाग ने जारी की धनराशि
संवाददाता,पटनाशिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों की साफ सफाई के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 162 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं. इस राशि से सभी सरकारी विद्यालयों में अधिकतम 26 सफाई की जा सकेगी. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में जरूरी गाइडलाइन पहले ही तय कर दी है. विद्यालयों में साफ सफाई का जिम्मा आउट सोर्स की गयी हाउस कंपनी के जरिये करायी जा रही है. इन एजेंसियों को साफ सफाई के लिए आवश्यकतानुसार विभिन्न सामग्री भी उपलब्ध करायी जाती है. फिलहाल वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राथमिक और मध्य स्कूलों की सफाई के लिए 151 करोड़ और माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 11 करोड़ की राशि मंजूर की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है