बिहटा में नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े एक्सिस बैंक से लूट लिये 19.36 लाख रुपये
बिहटा थाने से कुछ ही दूरी पर बिहटा-मनेर मुख्य मार्ग के देवकुली गांव स्थित एक्सिस बैंक में शनिवार को ग्राहक बन कर आये चार नकाबपोश बदमाशों ने 19.36 लाख रुपये लूट लिये.
10 मिनट में हुई लूट, पकड़े गये साथी को हथियार दिखा छुड़ाया संवाददाता, पटना/बिहटा बिहटा थाने से कुछ ही दूरी पर बिहटा-मनेर मुख्य मार्ग के देवकुली गांव स्थित एक्सिस बैंक में शनिवार को ग्राहक बन कर आये चार नकाबपोश बदमाशों ने 19.36 लाख रुपये लूट लिये. महज 10 मिनट में बदमाशों ने पूरे बैंक को अपने नियंत्रण में ले लिया और कर्मियों व ग्राहकों को बंधक बना कर हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गये. लूटे गये रुपये में 17.50 लाख एक्सिस बैंक के थे, जबकि एक माइक्रो फाइनांस कर्मी के 1.45 लाख और ग्राहक गणेश चौधरी के 41 हजार रुपये थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. स्थानीय दुकानदारों ने एक अपराधी को पकड़ भी लिया, लेकिन उसके साथियों ने गोली मारने की धमकी दी और उसे अपने साथ लेकर वाहन से निकल भागने में सफल रहे. लूटपाट की सूचना पर सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान के साथ ही बिहटा पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और जांच की. शनिवार को भी आम दिनों की तरह कर्मी काम में व्यस्त थे. 11: 42 बजे दो बदमाश चेहरे पर गमछा लपेटे ग्राहक बन बैंक में आये. एक बदमाश ने पैसा जमा करने की नौटंकी शुरू की और फॉर्म भरने लगा. बैंक कर्मियों ने गमछा हटा फॉर्म भरने को कहा. इसी दौरान हथियार के साथ तीसरा अपराधी बैंक में घुसा और फिर तीनों ही बदमाशों ने पिस्टल बैंककर्मियों व ग्राहकों पर तान दी. इसके बाद सभी को एक जगह जमा कर दिया. फिर फोन भी जमा करा दिया. इसी बीच एक और बदमाश घुसा व तिजोरी से 17.50 लाख रुपये निकाल लिये. साथ ही गणेश चौधरी व फाइनेंस कर्मी से 1.86 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. सीसीटीवी में कैद हो गयी है तस्वीर चारों बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. बदमाशों की उम्र 20-25 के बीच की है. पुलिस ने उनको पकड़ने के लिए कई जगहों पर सीसीटीवी को खंगाला है. ग्राहक गणेश के 41 हजार रुपये भी लूटे पीड़ित ग्राहक गणेश चौधरी ने कहा कि हम देवकुली स्थित ससुराल आये थे. 11:42 बजे बैंक में पहुंच 41,000 रुपये जमा करने के लिए फॉर्म भर रहे थे. इसी दौरान अपराधी आये और पिस्टल सटा रुपये छीन लिये. तीन को उत्कर्ष बैंक में हुई थी 14 लाख की लूट तीन जून को इसी रोड में स्थित उत्कर्ष बैंक से अपराधियों ने 14 लाख रुपये लूट लिये थे़ इसके पहले बिहटा थाने से कुछ ही दूरी पर महिंद्रा फाइनेंस बैंक से 10 लाख लूट लिये थे़ सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की तस्वीर हाथ लगी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है