Patna News : वाहन चेकिंग में कार से 19 लाख रुपये बरामद, व्यक्ति से पूछताछ

पटना में मंगलवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान गोला रोड में एक कार से 19 लाख रुपये बरामद किये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 1:43 AM

पटना/ दानापुर:

मंगलवार को देर रात गोला रोड में एएसपी भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक कार से 19 लाख नकद बरामद किया गया है और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार को देर रात गोला रोड स्थित टी प्वाइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 19 लाख रुपये बरामद किये गये हैं और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिये गये व्यक्ति ने बताया कि भवन निर्माण कार्य के लिए ले जा रहे थे. एएसपी ने बताया कि बरामद रूपये को आयकर विभाग को जांच पड़ताल के लिए सौंपा जाएगा.

रात में शहर में चला विशेष चेकिंग अभियान, एसएसपी व एसपी से लेकर सभी पदाधिकारी उतरे सड़क पर :

राजधानी में मंगलवार को पूरे शहर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें सिटी एसपी, सेंट्रल एसपी के साथ यातायात पुलिस के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस विशेष चेकिंग अभियान को शहर से सभी निकासी वाले रास्ते पर किया गया. जहां से आने-जाने वालेे रास्ते पर खासतौर से चार पहिया वाहनों को चेक किया गया. गाड़ियाें की चेकिंग के साथ वाहन चलाने वाले की लाइसेंस की भी जांच की गयी. साथ ही इसके अलावा कई लोगों को संदिग्ध स्थिति में देखकर पुलिस ने हिरासत में लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version