विश्वेश्वरैया भवन के पास ठेकेदार की कार से उड़ाये 22.50 लाख रुपये
विश्वेश्वरैया भवन के पास बदमाशों ने नोट गिरने होने का झांसा देकर ठेकेदार हरिशंकर झा की फाॅर्च्यूनर कार से 22.50 लाख रुपये गायब कर दिये. सीसीटीवी फुटेज की जांच में दो बदमाशों की तस्वीर मिली है.
पटना . शास्त्रीनगर थाने के विश्वेश्वरैया भवन के पास बदमाशों ने ठेकेदार हरिशंकर झा की फाॅर्च्यूनर कार से 22.50 लाख रुपये गायब कर दिये. घटना सोमवार को दोपहर करीब दो बजे हुई. वह ठेकेदारी के काम से किसी अधिकारी से मिलने आये थे. उनका चालक कार में ही था और वह विश्वेश्वरैया भवन चले गये थे. इतने में ही दो बदमाश पहुंचे और चालक को बताया कि कार के पास 10-10 रुपये के 15 नाेट गिरा हुए हैं. चालक नीचे उतर कर देखने लगा, तभी एक बदमाश कार का गेट खोल कर नोटों से भरे बैग को लेकर फरार हाे गया. इसके बाद दूसरा भी वहां से निकल गया. चालक जब कार में वापस गया, तो बैग को गायब पाया. इसके बाद उसने ठेकेदार को जानकारी दी. हरिशंकर झा मूल रूप से सहरसा के तिवारी टाेले के रहने वाले हैं. हरिशंकर झा की कंपनी मां ज्वाला इंटरप्राइजेज पुल, पुलिया व सड़क बनाने का कार्य करती है. इधर, सूचना मिलने पर शास्त्रीनगर थाना की पुलिस पहुंची और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला, जिसमें दो बदमाशों की तस्वीर पुलिस को मिली. दोनों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. फ्लैट के लिए निकाली थी रकम : हरिशंकर झा ने राजाबाजार में एक फ्लैट लिया है और वह उसी के पैसे देने के लिए पटना आये थे. लेकिन वहां जाने से पहले वे किसी अधिकारी से मिलने के लिए विश्वश्वरैया भवन चले गये. इसी दौरान यह घटना हो गयी. जिस तरह से यह घटना हुई है, उससे पूरा शक तमिलनाडु के त्रिचनापल्ली गिरोह पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है