विवि शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन व पेंशन के 2650 करोड़ मंजूर

शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी परंपरागत विश्वविद्यालयों में कार्यरत / सेवानिवृत्त शिक्षक / शिक्षकेतर कर्मियों के माह जुलाई 2024 से फरवरी 2025 तक के वेतन / पेंशन और अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान/ के लिए 2650.17 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 1:11 AM

स्वीकृत राशि से जुलाई से फरवरी 2025 तक के वेतन और पेंशन का होगा भुगतान

संवाददाता,पटना

शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी परंपरागत विश्वविद्यालयों में कार्यरत / सेवानिवृत्त शिक्षक / शिक्षकेतर कर्मियों के माह जुलाई 2024 से फरवरी 2025 तक के वेतन / पेंशन और अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान/ के लिए 2650.17 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं. इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन और पेंशन के लिए राशि जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक अगले एक-दो दिन में यह कवायद पूरी कर दी जायेगी. विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों को वेतन और रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन के लिए तीन माह से इंतजार है.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जुलाई से फरवरी तक के वेतन मानदेय और पेंशन भुगतान के वास्ते पटना विश्वविद्यालय के लिए 179.55 करोड़, मगध विश्वविद्यालय के लिए 389.80 करोड़, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के लिए 376.66 करोड़,जय प्रकाश विवि के लिए 152.18 करोड़, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के लिए 208.35 करोड़, बीएन मंडल विश्वविद्यालय के लिए 174.11 करोड़, तिलकामांझी विश्वविद्यालय के लिए 189.86 करोड़, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के लिए 389.81 करोड़, केएसडीएस विश्वविद्यालय के लिए 195.21 करोड़, मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय के लिए 7.37 करोड़, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के लिए 257.26 करोड़, पूर्णिया विश्वविद्यालय के लिए 68.99 करोड़, मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए 61.03 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version