छह शहरों में नागरिक सुविधा के लिए 270 करोड़ की मंजूरी
राज्य सरकार ने राजधानी पटना समेत छह शहरों में नागरिक सुविधा से जुड़ी योजनाओं को मंजूरी दी है.
संवाददाता,पटना राज्य सरकार ने राजधानी पटना समेत छह शहरों में नागरिक सुविधा से जुड़ी योजनाओं को मंजूरी दी है.इसके लिए लगभग 270 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी गयी है. इन शहरों में छोटी-छोटी सड़कें,पुलिया के निर्माण अलावा बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं पर काम किया जायेगा. यह कार्य माननीय की निधि से होंगे.योजना विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पटना के साथ-साथ नवादा, मधेपुरा, दानापुर, आरा और कैमूर में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत बुनियादी सुविधाओं पर काम होगा.इसमें पटना और दानापुर की पांच साल पुरानी योजनाएं भी शामिल हैं, जबकि, पटना की वर्ष 2015-16 की एक करोड़ की राशि का समायोजन भी किया गया है. हालांकि अधिसंख्य योजनाएं वर्ष 2023-24 से जुड़ी हैं.जिलों को राशि का आवंटन कर दिया गया है. कहां कितनी राशि का आवंटन शहर योजना आवंटन करोड़ में पटना 90 15.94 नवादा 39 10 मधेपुरा 14.58 2.10 दानापुर 91 13.19 आरा 18 2.02 कैमूर 17 5.32
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है