Patna News : कंकड़बाग में ज्वेलरी शोरूम के स्टाफ से पिस्टल के बल पर 4.5 लाख रुपये छीने

कंकड़बाग में बैंक में पैसे जाम करने जा रहे एक ब्रांडेड ज्वेलरी शोरूम के स्टाफ से बाइक सवार तीन अपराधियों ने साढ़े चार लाख रुपये छीन लिये. सीसीटीवी कैमरे में तीनों अपराधियों की तस्वीर कैद हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 1:52 AM
an image

संवाददाता, पटना: कंकड़बाग थाना क्षेत्र में फिर एक बार ज्वेलरी शोरूम को टारगेट किया गया है. इस बार ओल्ड बाइपास स्थित ब्रांडेड ज्वेलरी शोरूम के स्टाफ से बाइक सवार तीन अपराधियों ने साढ़े चार लाख रुपये छीन लिये. अपराधियों ने पिस्टल के बल पर स्टाफ के साथ पहले मारपीट की और फिर रकम छीन कर फरार हो गये. सीसीटीवी कैमरे में तीनों अपराधियों की तस्वीर कैद हो गयी है.

पैसा जमा करने जा रहे थे बैंक :

घटना के वक्त स्टाफ चंदन कुमार के साथ एक अन्य स्टाफ भी था. दोनों स्कूटी से पैसा जमा करने गये थे. जैसे ही बैंक के पास पहुंचे, वैसे ही बाइक सवार तीनों अपराधियों ने स्टाफ को घेर लिया और बैग में रखे साढ़े चार लाख रुपये छिनने लगे. इस दौरान स्टाफ और अपराधियों के बीच जम कर हाथापाई भी हुई. बाद में अपराधियों ने पिस्टल निकाल स्टाफ पर तान दी और मारपीट कर बैग छीन फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही कंकड़बाग थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पत्रकार नगर और चित्रगुप्त नगर थाने की पुलिस भी मौके पर आ गयी. थानेदार नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि स्टाफ चंदन कुमार शोरूम का पैसा एसबीआइ बैंक में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया.

लोगों को लगा कि आपसी विवाद में मारपीट हो रही है :

मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 12:15 बजे की है. जब अपराधी बैग छीनने लगे, तो लोगों को लगा कि आपसी विवाद में मारपीट हो रही है. स्टाफ चंदन और उसके सहयोगी बार-बार चिल्ला रहे थे कि ये सब पैसा छीन रहा है, लेकिन कोई आगे नहीं आया. करीब 15 मिनट तक स्टाफ और अपराधियों के बीच मारपीट भी हुई. इसके बाद अंत में पिस्टल निकाल स्टाफ पर तान दी और बट से सिर पर मार कर घायल भी कर दिया. चोट लगते ही स्टाफ गिर गया और सभी पीछे हट गये. इसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गये.

सीसीटीवी में कैद हुई अपराधियों की तस्वीर :

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बीकानेर स्वीट्स की बगल वाली गली में घुस गये. इसके बाद तीनों मेदांता हॉस्पिटल के रास्ते फरार हो गये. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी में तीनों अपराधियों की तस्वीर कैद हो गयी है. तीनों एक बाइक पर बैठे दिख रहे हैं. बाइक चालक चेक शर्ट पहने हुआ है और हेलमेट लगाये हुआ है. बीच वाले युवक सिर पर काला रंग का गमछा बांधे हुआ है. वहीं, तीसरा बाइक पर सबसे पीछे बैठा है. उसने सिर मुंडवा रखा है और कंधा पर गेरुआ रंग का गमछा लपेटे हुआ है.

10 नवंबर को भी कंकड़बाग में ज्वेलरी शोरूम में हुई थी लूट :

मालूम हो कि 10 नवंबर को कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ स्थित एक ब्रांडेड शोरूम में घुस कर अपराधियों ने तीन लाख के जेवरात और 50 हजार कैश लूट लिया था. अपराधियों ने स्टाफ के साथ उस घटना में भी मारपीट की थी और बाहर निकलने के दौरान फायरिंग कर फरार हो गये थे. अब तक इस मामले में कोई भी अपराधी पकड़ा नहीं गया है. साथ छह स्टाफ के लूटे गये मोबाइल भी बरामद नहीं हो सके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version