संवाददाता, पटना : कोतवाली थाने के किदवईपुरी में रहने वाले बिजनेसमैन नीलकमल के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने पूजा रूम की खिड़की का ग्रिल काट दिया और रूम में रखी अलमारी से चार लाख रुपये कैश और पांच लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने चोरी करने के बाद दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और फरार हो गये. यही नहीं, चोरों ने मेन गेट का भी दरवाजा बंद कर दिया था. घटना की जानकारी तब हुई, जब नीलकमल की मां सुबह पूजा करने गयीं, तो देखा कि अंदर से दरवाजा बंद है. जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया.
दिसंबर में घर में होनी थी भागवत कथा :
परिजनों ने बताया कि दिसंबर से घर में भागवत कथा होने वाली थी. चोरी की जानकारी तब हुई, जब सुबह पूजा के लिए मां उठीं, तो देखा कि पूजा घर का दरवाजा अंदर से बंद था. बहुत कोशिश के बाद दरवाजा नहीं खुला, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. चोरों ने घर के बाहरी दरवाजों को भी बंद कर दिया था. पुराने गहने और कैश की चोरी हुई.छह घरों से 20 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी:
पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के चार घरों से चोरों ने 15 लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी की चोरी कर ली है. कैश पर भी हाथ साफ कर दिया है. इसके अलावा कदमकुआं और राजीवनगर थाना क्षेत्र के दो घरों में चोरी हुई है. पहली घटना पत्रकार नगर थाने के हनुमान नगर में मुरारी कुमार के घर में हुई है. मुरारी बेटे के पास बिहार से बाहर गये हुए थे. इसी दौरान चोरों ने घर का ताला काट कर सोने की ज्वेलरी की चोरी कर ली. ज्वेलरी की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है. दूसरी घटना पत्रकार नगर थाने की विवेक विहार कॉलोनी में प्रमोद कुमार दुबे के घर में हुई है. चोरों ने यहां से कीमती सामान की चोरी कर ली. इसके अलावा पत्रकार नगर थाने के विजय नगर में सौरभ कुमार के घर की खिड़की का ग्रिल तोड़ कर चोरों ने मोबाइल और लैपटॉप की चोरी कर ली है. वहीं, मारूत नाथ राय (पटना हाइकोर्ट के एडवोकेट) के अंडर कंस्ट्रक्शन घर में घुसकर चोरों ने बिजली के सारे सामान की चोरी कर ली.राजेंद्रनगर में पांच लाख की ज्वेलरी को चोरी :
कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर रोड नंबर-6 में कविता कुमारी के फ्लैट का ताला तोड़ चोरों ने पांच लाख के गहनों की चोरी कर ली है. इसके अलावा राजीवनगर में मुकेश कुमार के घर से चोरों ने मोबाइल और 8300 रुपये चोरी कर लिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है