पार्ट टाइम जॉब और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर पटना में एक माह में पांच करोड़ की ठगी
साइबर बदमाश लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. इस साल 2024 में जनवरी से लेकर 11 मई तक पटना के साइबर थाने में 500 से अधिक केस दर्ज किये जा चुके हैं.
-अब बेटे के केस में फंसने का भय दिखा ठगी का नया ट्रेंड-राजस्थान, बंगाल, हरियाणा के खाता में मंगवा रहे रकम
प्राथमिकी दर्ज हो रही पटना मेंसंवाददाता, पटना
राजस्थान, पश्चिम बंगाल, हरियाणा व अन्य जिलों के खाता में मंगवाते हैं पैसा
पटना पुलिस अभी एक भी ऐसे साइबर अपराधी को नहीं गिरफ्तार कर पायी है, जो पार्ट टाइम जॉब या फिर शेयर ट्रेड़िंग के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. इन्हें गिरफ्तार करना भी मुश्किल है. क्योंकि एक ही व्यक्ति से ये अलग-अलग खाता में पैसा डलवाते हैं. मसलन एक खाता राजस्थान में है तो दूसरा खाता पश्चिम बंगाल में तो तीसरा खाता हरियाणा में है. जबकि प्राथमिकी पटना में हो रही है. एक साथ तीन राज्यों में अनुसंधान करना किसी भी राज्य पुलिस के लिए आसान काम नहीं है. अगर पुलिस वहां जाती भी है तो यह जानकारी मिलती है कि खाता फर्जी नाम व पते पर खुलवायी गयी है. इसका ही फायदा उठा कर साइबर बदमाश लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. लोग भी खुद इनके दिये गये प्रलोभन का शिकार बन कर जिंदगी भर की कमाई गंवा रहे हैं. बेटे को केस में फंसने का डर दिखा कर ठगी का नया ट्रेंडसाइबर बदमाश लगातार लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए नये-नये ट्रेंड का इस्तेमाल करते हैं. फिलहाल किसी को कॉल करके उनके बेटे को रेप या अन्य संगीन आपराधिक मामलों में गिरफ्तार होने की जानकारी देते हैं. वे जिस व्हाट्सएप से कॉल करते हैं उसमें पुलिस की तस्वीर लगी होती है. इसके बाद वे उनके बेटे को बचाने की जानकारी देकर पैसे की मांग करते हैं. कई पिता अपने बेटे के जेल जाने की डर से साइबर बदमाशों के खाता में हजारों-लाखों रुपया डाल चुके हैं. लेकिन जब वे अपने बेटे से बात करते हैं तो उन्हें ठगी की जानकारी मिलती है. खास बात यह है कि ये बदमाश उन लोगों को शिकार बनाते हैं, जिनके बेटे बिहार से बाहर पढ़ाई या जॉब कर रहे होते हैं. इसके साथ ही कस्टम द्वारा पार्सल में अवैध सामान पकड़े जाने की जानकारी देकर ठगी करने का साइबर बदमाशों का नया ट्रेंड है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है