हिंदी बालक मध्य विद्यालय के जीर्णोद्धार को 50 लाख आवंटित
शहर के भंवर पोखर स्थित हिंदी बालक मध्य विद्यालय की जर्जर स्थिति को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 50 लाख रुपये आवंटित किया गया है
संवाददाता, पटना शहर के भंवर पोखर स्थित हिंदी बालक मध्य विद्यालय की जर्जर स्थिति को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 50 लाख रुपये आवंटित किया गया है. स्कूल के रूम की छत नहीं होने और एक कमरे की छत जर्जर होने की वजह से विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. एक ही क्लासररूम में बच्चे पढ़ने को मजबूर थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने नगर आयुक्त, पटना को स्कूल के भवन और चारदीवारी के निर्माण कराने की अनुमति मांगी है. चूंकि, यह स्कूल नगर निगम की जमीन संचालित हो रही है इसलिए अनुमति मांगी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि हिंदी बालक मध्य विद्यालय, भंवर पोखर, सन 1952 से है. इस स्कूल का भवन, शौचालय और चारदीवारी निर्माण की आवश्यकता है. स्कूल के जीर्णोद्धार कराने के क्रम में नगर निगम कार्यालय कर्मी द्वारा चारदीवारी निर्माण करने से मना कर दिया गया था. विद्यालय का भवन जर्जर अवस्था में है, जिसे तोड़कर चार वर्ग कक्ष वाले विद्यालय भवन निर्माण किया जाना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार विद्यालय के निर्माण के लिए पैसे की कमी नहीं है. चार कमरे वाले दो मंजिला विद्यालय का भवन निर्माण करने की अनुमति शिक्षा विभाग से मिल चुकी है. इसके लिए 50 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. आवंटित की गयी राशि में विद्यालय की चारदीवारी और शौचालय का भी निर्माण किया जायेगा. विद्यालय के पास जमीन की भी कमी नहीं हैं. विद्यालय का बड़ा हिस्सा अतिक्रमित भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है