28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : अगमकुआं से 50 हजार का इनामी रामप्रवेश महतो गिरफ्तार

एटीएफ ने अगमकुआं इलाके में छापेमारी कर कुख्यात रामप्रवेश महतो को गिरफ्तार कर लिया. इस पर राज्य सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. ट्रांसपोर्टर कृपाशंकर की हत्या में उसका नाम आया था.

संवाददाता, संवादाता : एटीएफ ने अगमकुआं इलाके में छापेमारी कर कुख्यात रामप्रवेश महतो को गिरफ्तार कर लिया. इस पर राज्य सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. रामप्रवेश महतो मूल रूप से अगमकुआं के जयपुर धनुकी गांव का रहने वाला है. बैरिया बस स्टैंड पर कब्जे को लेकर रामप्रवेश महतो और उसके गैंग ने कई बार फायरिंग की थी. इस दौरान ट्रांसपोर्टर और कई मामलों के अभियुक्त कृपाशंकर की हत्या नौ फरवरी, 2023 को कर दी गयी. इस मामले में रामप्रवेश महतो का नाम सामने आया था. कृपाशंकर बस एजेंटी वसूलने वाले कुंदन सिंह का खास था. बैरिया बस स्टैंड में एजेंटी के वर्चस्व को लेकर आपस के कई ग्रुपों में भिड़ंत हो रही थी और रामप्रवेश महतो सब पर भारी पड़ रहा था. कृपाशंकर की हत्या में रामप्रवेश महतो फरार चल रहा था. इस दौरान एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर अगमकुआं इलाके में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दो मोबाइल फोन, एक बाइक और एक राउटर बरामद किया गया है. यह पुलिस से बचने के लिए राउटर का इस्तेमाल करता था. इसके खिलाफ में पटना के अन्य थानों में कई केस दर्ज हैं.

जमीन के नाम पर 13 लाख के गबन का आरोपित पकड़ाया

पाटलिपुत्र थाने में दर्ज जालसाजी के मामले में आरोपित रामदयाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस पर जमीन के नाम पर 13 लाख रुपये गबन का आरोप है. इसके खिलाफ पीड़ित ने आरोप लगाया था कि जमीन देने के नाम पर 13 लाख रुपये ले लिये गये, लेकिन न तो जमीन दी और न ही पैसा वापस किया गया. रामदयाल इंद्रपुरी का रहने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें