दानापुर. दियारा के अकिलपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को पुरानी पानापुर घाट के समीप दिनदहाडे़ बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर गिट्टी व्यवसायी से 50 हजार रुपये लूट लिये. रुपये लूटने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए दियारा की ओर फरार हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में दानापुर के सगुना मोड़ निवासी व व्यवसायी अक्षय कुमार ने स्थानीय थाने में बाइक सवार 3-4 अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पीड़ित अक्षय ने बताया कि पुरानी पानापुर घाट के पास गिट्टी व सीमेंट की दुकान है और बिक्री का 50 हजार रुपये लेकर बाइक से घर सगुना जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार 3-4 बदमाशों ने पुरानी पानापुर घाट के मंदिर के पास पिस्तौल के बल पर रुपये छीन लिये और एक-दो राउंड फायरिंग की. जिसमें मैं बाल-बाल बच गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है