Patna : बिजली रिचार्ज में गड़बड़ी का झांसा देकर खाते से 94 हजार की निकासी

साइबर शातिरों ने बिजली मीटर रिचार्ज में गड़बड़ी का झांसा देकर बिरला कॉलोनी की शिक्षिका विद्या कुमारी व उनके ससुर कमलेश पांडेय के खाताें से बदमाशों ने 94 हजार की निकासी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 1:15 AM
an image

पटना. साइबर बदमाश लगातार किसी ने किसी तरीके से लोगों को झांसा देकर खाता से पैसे की निकासी कर रहे हैं. साइबर थाने में प्रतिदिन केस दर्ज हो रहे हैं. बिरला कॉलोनी निवासी सरकारी विद्यालय की शिक्षिका विद्या कुमारी व उनके ससुर कमलेश पांडेय के खाता से बदमाशों ने 94 हजार की निकासी कर ली. शिक्षिका के पति सुधीर कुमार को कॉल कर बदमाशों ने बिजली मीटर रिचार्ज में गड़बड़ी बतायी और झांसे में लेकर खाते से निकासी कर ली.

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दे 70 हजार ठगे

साइबर बदमाशों ने रामकृष्णा नगर निवासी गणेश कुमार को क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया और क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करा लिया. इसके बाद खाते से 70 हजार रुपये की निकासी कर ली. साथ ही बोरिंग रोड निवासी मुकेश कुमार के क्रेडिट कार्ड से फ्लिपकार्ट से 70 हजार की खरीदारी कर ली. बाइपास के रहने वाले रामभजन सिंह के खाता से 49 हजार 999 रुपये की निकासी की गयी. खास बात यह है कि उन्हें निकासी का मैसेज तक नहीं मिला. इसी प्रकार, खगौल निवासी प्रवीण मधुकर के खाता से साइबर बदमाशों ने 12 हजार 400 रुपये की निकासी कर ली.

जवान के खाते से 57,926 रुपये की निकासी

साइबर बदमाशों ने दानापुर कैंट में तैनात आर्मी जवान व बक्सर निवासी रमेश गुप्ता के खाते से 57 हजार 926 रुपये की निकासी कर ली. उन्हें फोन कर बदमाशों ने बताया कि आपकी गाड़ी का स्मार्ट कार्ड मात्र पांच रुपये में बन जायेगा. इसके बाद झांसा में लेकर पांच हजार की निकासी कर ली. इसके बाद फिर कॉल कर बताया कि आपका ज्यादा पैसा कट गया है. आपको एक लिंक भेजा जा रहा है. उस लिंक पर क्लिक करने पर पैसा वापस खाता में आ जायेगा. उन्होंने लिंक पर क्लिक किया और खाते से फिर पैसे की निकासी हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version