Loading election data...

गंगा की सहायक नदियों के किनारे बसे 10 शहरों में 945 करोड़ से बनेगा एसटीपी

राज्य सरकार गंगा की सहायक नदियों के किनारे बसे शहरों में भी सीवरेज नेटवर्क को दुरुस्त करने पर काम कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 12:26 AM

संवाददाता, पटना. राज्य सरकार गंगा की सहायक नदियों के किनारे बसे शहरों में भी सीवरेज नेटवर्क को दुरुस्त करने पर काम कर रही है. ऐसे 10 शहरों में आइएंडडी (इंटरसेप्शन एंड डायवर्जन) और एसटीपी बनाने के लिए 945.45 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी गयी है. इस राशि से दाउदनगर, मोतिहारी, जमुई, सुपौल, रामनगर, नरकटियागंज, लखीसराय एवं रक्सौल में आइएंडडी एवं एसटीपी का निर्माण कार्य कराया जाना है. विभागीय जानकारी के मुताबिक इनमें से दाउदनगर, मोतिहारी, सुपौल एवं जमुई की परियोजनाओं के लिए निविदा स्वीकृत हो चुकी है, जबकि अन्य शहरों में एसटीपी एवं सीवरेज नेटवर्क के लिए निविदा प्रक्रियाधीन है. नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि पटना शहर के अलावा बख्तियारपुर, फतुहा, कहलगांव, बड़हिया एवं भागलपुर आइएंडडी एवं एसटीपी तथा बेगूसराय एवं हाजीपुर सीवरेज नेटवर्क का काम प्रगति पर है. इनमें से बख्तियारपुर, बेगूसराय एवं फतुहा का निर्माण कार्य अगले महीने तक पूरा होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि पटना में बनने वाले कुल छह एसटीपी में से चार का काम पूरा हो चुका है, वहीं दो एसटीपी भी अगले वर्ष तक बनकर तैयार हो जायेंगे. मंत्री ने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास है कि ये सभी योजनाएं ससमय पूरी हो जाएं, ताकि गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के सरकार के संकल्प को हम जल्द-से-जल्द पूरा कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version