बेटिकट 14,580 यात्रियों से वसूले गये 96 लाख 56 हजार

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिना टिकट तथा अनियमित यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए शनिवार की देर रात तक पांचों मंडलों दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं धनबाद में एक साथ विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 12:26 AM

संवाददाता, पटना

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिना टिकट तथा अनियमित यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए शनिवार की देर रात तक पांचों मंडलों दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं धनबाद में एक साथ विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. सभी महत्वपूर्ण मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों की विशेष रूप से जांच की गयी. इसके साथ ही सभी पैसेंजर ट्रेनों एवं मेमू ट्रेनों में भी विशेष टिकट जांच की गयी एवं बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. यह विशेष टिकट जांच अभियान पूरे दिन चलाया गया. इस जांच अभियान में कुल 14 हजार 580 बेटिकट तथा अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे जुर्माने के रूप में 96 लाख 56 हजार रुपये वसूले गये. इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी. दानापुर मंडल में बिना टिकट तथा अनियमित यात्रा करते हुए 4010 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे जुर्माना स्वरूप 27 लाख 63 हजार रुपये वसूल किये गये. पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में बिना टिकट-अनियमित यात्रा करते हुए 1580 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माना स्वरूप 09 लाख 12 हजार रुपये, धनबाद मंडल में बिना टिकट-अनियमित यात्रा करते हुए 1760 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माना स्वरूप 10 लाख 02 हजार रुपए वसूल किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version