Loading election data...

RSS चीफ मोहन भागवत आज आएंगे बिहार, पटना में संघ प्रमुख के चार दिनों का कार्यक्रम जानिए..

आरएसएस चीफ मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. जानिए क्या है संघ प्रमुख का कार्यक्रम..

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 29, 2024 10:16 AM

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत गुरुवार को बिहार आ रहे हैं. मोहन भागवत अपने प्रवास के क्रम में 4 दिन पटना में रहेंगे. पटना में डॉ.भागवत 29 फरवरी से 3 मार्च तक रहेंगे. उनका यह प्रवास संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष की योजनाओं की समीक्षा के लिए हो रही है.3 मार्च की सुबह सरसंघचालक पटना महानगर के स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे.

मोहन भागवत का कार्यक्रम जानिए..

बता दें कि आरएसएस की स्थापना नागपुर में 1925 में विजयादशमी के दिन की गई थी. आगामी वर्ष संघ स्थापना का शताब्दी वर्ष है.संघ का लक्ष्य है कि शताब्दी वर्ष के अंत तक संघ की शाखा प्रत्येक खंड में प्रारंभ हो.इसी कारण आरएसएस चीफ का पटना प्रवास हो रहा है. बता दें कि यह साल आरएसएस का निर्वाचन वर्ष है. हर तीन साल पर संघ के पदाधिकारियों का निर्वाचन होता है जो स्वयंसेवक करते हैं.

आगे के लक्ष्य पर होगी चर्चा, स्वयंसेवकों को करेंगे संबोधित

सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत आरएसएस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. आगामी तीन सालों के लक्ष्य पर उनके साथ विचार-विमर्श आरएसएस चीफ करेंगे. साथ ही पिछले तीन सालों के कामों की समीक्षा भी की जाएगी. 3 मार्च को पटना महानगर के स्वयंसेवकों को मोहन भागवत संबोधित भी करेंगे.

पिछले साल दो बार आए संघ प्रमुख..

गौरतलब है कि आरएसएस चीफ मोहन भागवत पिछले साल दिसंबर महीने में भी बिहार दौरे पर आए थे. तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आए मोहन भागवत पटना होकर भागलपुर पहुंचे थे. जहां महर्षि मेंही आश्रम में साधु-संतों से उन्होंने मुलाकात की थी. यहां महर्षि मेंही एक विचार फिल्म का लुकआउट भी उन्होंने जारी किया था. संध प्रमुख के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले थे. सड़क मार्ग के जरिए ही मोहन भागवत तब पटना से भागलपुर पहुंचे थे. वहीं इससे पहले पिछले साल ही फरवरी महीने में भी मोहन भागवत बिहार के भागलपुर आए थे. महर्षि मेंहीं आश्रम में गुरु निवास लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मोहन भागवत शामिल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version