पटना एयरपोर्ट आने के लिए अब RT-PCR रिपोर्ट साथ रखने की जरूरत नहीं, जिला प्रशासन ने पाबंदियां हटायी
बिहार सरकार ने पटना एयरपोर्ट पर कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से बिहार आने वाले विमान यात्रियों को आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट साथ रखना अनिवार्य किया गया था. कोरोना संक्रमण पर अब काफी हद तक नियंत्रण पाया जा चुका है. जिसे देखते हुए पटना प्रशासन ने इस अनिवार्यता को खत्म कर दिया है.
बिहार सरकार ने पटना एयरपोर्ट पर कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से बिहार आने वाले विमान यात्रियों को आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट साथ रखना अनिवार्य किया गया था. कोरोना संक्रमण पर अब काफी हद तक नियंत्रण पाया जा चुका है. जिसे देखते हुए पटना प्रशासन ने इस अनिवार्यता को खत्म कर दिया है.
बाहरी राज्यों से पटना एयरपोर्ट आने वालों को अब आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं दिखाना पड़ेगा. प्रशासन ने अब तमाम बंदिशों को हटा लिया है. पटना जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट ऑथरिटी को पत्र लिखकर इन पाबंदियों को वापस लेने की जानकारी दी है. पत्र में लिखा गया है कि पंजाब, महाराष्ट्र और केरल से आने वाले यात्रियों को अब पूर्व के तरह 72 घंटे पहले कोविड टेस्ट रिपोर्ट लाना जरूरी नहीं होगा.
निर्देश में इस बात का जिक्र किया गया है कि अब सूबे के हालात पहले की तरह नहीं हैं इसलिए इन पाबंदियों को हटाया गया है. एयरपोर्ट निदेशक को इस बात की सूचना दी गयी है कि वो इस निर्णय से सभी एयरलाइंस को सूचित कर दें और बिना आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट साथ लिए यात्रियों को यात्रा करने की इजाजत दें. सरकारी पाबंदिया हटा दी गई है.
https://twitter.com/aaipatairport/status/1410129504199004160