कैंपस : आरटीइ : ज्ञानदीप पोर्टल पर आवेदन करने की तिथि 25 जून तक बढ़ी
जिले के पंजीकृत निजी स्कूलोें में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित 25 प्रतिशत सीटों पर कक्षा वन में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है
-डीइओ कार्यालय करेगा लॉटरी के जरिये ऑनलाइन विद्यालय का आवंटन – संवाददाता, पटना जिले के पंजीकृत निजी स्कूलोें में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित 25 प्रतिशत सीटों पर कक्षा वन में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 जून से बढ़ाकर 25 जून तक कर दी गयी है. ऑनलाइन स्कूल आवंटन 27 जून को किया जायेगा. चयनित विद्यार्थियों का सत्यापन और विद्यालय में प्रवेश 29 जून से 10 जुलाई के बीच किया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑनलाइन विद्यालय का चयन लॉटरी के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा किया जायेगा. विकलांग बच्चों के लिए सभी स्कूलों में पांच प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पटना जिले में 856 ऐसे पंजीकृत स्कूल हैं, जहां इस वर्ष अलाभकारी समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों का कक्षा वन में नामांकन लिया जायेगा. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम ऑनलाइन आवेदन जारी है. आवेदन विभागीय स्तर पर निर्मित पोर्टल पर http://gyandeep-rte.bihar.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से किया जा सकता है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि विद्यालय के आवंटन के बाद निजी विद्यालय के प्राचार्य सत्यापित छात्रों का नामांकन करेंगे और उसे पोर्टल पर अपलोड करेंगे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी या विद्यालय अवर निरीक्षक द्वारा अंतिम रूप से सत्यापित बच्चों का नामांकन लेने से इन्कार नहीं कर सकते हैं. नामांकन के बाद विद्यालय के संचालक अलाभकारी समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं करेंगे. शिकायत मिलने पर विद्यालय के संचालक पर आरटीइ के तहत कार्रवाई की जा सकती है. यदि कोई सीट खली रह जाती है, तो विद्यालय के प्राचार्य उसे पोर्टल पर अपडेट करेंगे. विद्यालय आवंटन होने के बाद निजी विद्यालय के प्राचार्य अभिभावक को फोन से संपर्क कर नामांकन कराना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है