बिहार विधान परिषद की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव में जदयू के एमएलसी रहे तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना नाजिश को जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. तनवीर अख्तर के निधन के बाद से यह सीट खाली है.
जदयू के एमएलसी रहे मो. तनवीर अख्तर का निधन पिछले साल कोरोना से हो गया था. वो मूल रुप से गया के रहने वाले थे. पिछले साल मइ महीने में वो कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आये और उनका निधन हो गया. उस वक्त वो जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बिहार प्रभारी की भूमिका में भी थे. राजनीति की शुरुआत उन्होंने कांग्रेस के साथ की थी.
निर्वाचन आयोग के द्वारा बिहार बिहार विधान परिषद की इस खाली सीट के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है. 22 सितंबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. वहीं 23 सितंबर को स्क्रूटिनी और 27 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं.
9 मई 2021 से रिक्त इस सीट का कार्यकाल 21 जुलाई 2022 को पूरा हो जाएगा. अगर एक से अधिक प्रत्याशी दावेदारी पेश करते हैं तो 4 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा और उसी दिन परिणाम भी सामने आएगा.
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल में ही दिवंगत नेता तनवीर अख्तर के घर जाकर उनकी पत्नी और परिवार से मुलाकात की थी. इसके बाद यह कयास तेज हो गये थे कि जदयू तनवीर अख्तर की पत्नी को ही अपना उम्मीदवार इस सीट पर बनाएगा. इस सीट पर आठ महीने का कार्यकाल बचा है. रोजीना नाजिश को जदयू ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan