राजधानी पटना में एक शादी समारोह काफी चर्चे में रहा. सारी तैयारी पूरी होने के बाद समारोह धूम-धाम से चल रहा था. अचानक एक महिला कुछ लोगों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और फिर हंगामा खड़ा हो गया. दूल्हे के सामने आकर हंगामा करने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि खुद को उस लड़के की पत्नी बता रही थी. वहीं लड़का व उसके परिवारजनों पर आरोप लगाया गया कि बिना तलाक लिये चुपके से लड़के की दूसरी शादी कराई जा रही है. जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया.
पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में मंगलवार की देर रात एक शादी चल रही थी. दूल्हा सजधजकर तैयार बैठा था और परिवारवाले मेहमानों के स्वागत में लगे थे. अचानक एक युवती कुछ लोगों के साथ समारोह स्थल पर पहुंची. उसने दावा किया कि लड़का शादीशुदा है और वो उसकी पहली पत्नी है. लड़की ने दावा किया कि उसकी एक आठ साल की बेटी भी है. लड़का के उपर आरोप लगाया कि उसने अभी तक तलाक नहीं दिया है. तलाक दिए बिना वह दूसरी शादी कर रहा है.
लड़की के साथ जनअधिकार पार्टी के महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रानी चौबे भी साथ थी. उन्होंने बताया कि एक बेटी न्याय के लिए उनके पास आई. इसलिए बहुत देर हो जाए उससे अच्छा था कि मौके पर आकर इसे सुलझाया जाए. लड़की ने अपना नाम नम्रता सिंह व लड़के का नाम सिद्धार्थ सिंह बताया. कहा कि पैसे और पावर के दम पर हमें और मेरी बेटी को छोड़ दिया गया है.
लड़की ने बताया कि जून 2017 में घर में रहते हुए छल से तलाक की अर्जी लडके ने दी. वो अदालत नहीं गयी थी. लड़की का कहना था कि 2017 में ही वो परिवार के सारे समारोह में शामिल रही है. दूसरी शादी की तैयारी में लगे लड़के वालों की हालत तब पतली हो गई जब उनके घर की बहू ने आकर हंगामा खड़ा कर दिया. वहीं लड़का पक्ष की अलग ही दलील है. उनका कहना है कि वो कहीं भी गलत नहीं कर रहे और दोनों के बीच तलाक हो चुका है. इस दौरान कार्यक्रम में आए मेहमान भी असहज दिखे.
Posted By: Thakur Shaktilochan