आधार कार्ड बनवाने आये लोगों का हंगामा, पुलिस ने चटकायी लाठियां

मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित कृषि कार्यालय के बाहर आधार कार्ड बनवाने आये लोगों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar Print | June 23, 2024 12:46 AM

मसौढ़ी

अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित कृषि कार्यालय के बाहर आधार कार्ड बनवाने आये लोगों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. हंगामा इस कदर बढ़ गया कि मौके पर पहुंची पुलिस को लाठी चटका कर भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा. हालांकि सूचना पाकर एसडीओ अमित कुमार पटेल मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर कर शांत कराया. आधार कार्ड बनवाने आये लोगों का आरोप है कि सुबह चार बजे से लाइन में लगे हैं, लेकिन दिन भर धूप में खड़ा रहने के बावजूद काम नहीं हो रहा है.

लोगों का आरोप है कि भीड़ को देख आधार कार्ड बनाने वाले पैसे की वसूली कर रहे हैं. प्रखंड के निशियावां निवासी सत्येंद्र कुमार, संजू देवी दहिभत्ता निवासी कृष्ण प्रसाद, सुरेश मांझी व सविता कुमारी के अलावे उपेंद्र साहू समेत अन्य लोगों का आरोप है कि जो पैसा दे रहा है उसका काम शीघ्र कर दिया जा रहा है. जो पैसा देने में असमर्थ है या पैसा देना नहीं चाह रहा है उसे परेशान किया जा रहा है. वे सुबह से शाम तक लाइन में लगे रह जा रहे हैं, लेकिन उनका आधार कार्ड नहीं बन पाता या सुधार समेत अन्य त्रुटि दूर नही हो पाती है और वे बैरंग वापस घर चले जाते हैं.

एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि लोगों की जो भी शिकायत थी, उसे शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गयी है. एसडीओ ने बताया कि फिलहाल आधार कार्ड बनाने समेत अन्य कार्यों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क काउंटर के बाहर बड़े अक्षरों में लिखकर चस्पा करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version