20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्मी भर्ती दौड़ में शामिल होने पहुंचे अभ्यार्थियों का हंगामा

प्रादेशिक सेना टेरिटोरियल आर्मी भर्ती में दौड़ में शामिल होने पांचवें दिन शनिवार की अहले सुबह बिहार के विभिन्न जिले से करीब 30 हजार से अधिक अभ्यर्थी पहुंचे गये थे.

दानापुर. प्रादेशिक सेना टेरिटोरियल आर्मी भर्ती में दौड़ में शामिल होने पांचवें दिन शनिवार की अहले सुबह बिहार के विभिन्न जिले से करीब 30 हजार से अधिक अभ्यर्थी पहुंचे गये थे. सैनिक चौक स्थित करियप्पा मैदान में करीब डेढ़ हजार अभ्यर्थियों का प्रवेश कराया गया जबकि बाकी को अंदर नहीं जाने दिया. इस पर अभ्यर्थी आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. अभ्यर्थी दौड़ में शामिल करने की मांग कर रहे थे. पुलिस व सैनिकों ने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को हल्का बलपूर्वक प्रयोग कर खदेड़ा और 28 नवंबर को जिलेवार भर्ती के लिए दौड़ कराये जाने का आश्वासन दिया, तब जाकर अभ्यर्थी शांत हुए. टीए भर्ती सैन्य अधिकारी ने बताया कि टीए भर्ती के लिए करीब 30 हजार अभ्यर्थी पहुंचे थे. पर मैदान की क्षमता मात्र डेढ़ से दो हजार के बैठने की है. अभ्यर्थियों को क्षमतानुसार मैदान में जांच के लिए भेजा गया. जिसके बाद बचे हुए अभ्यर्थी उग्र होकर सैनिक चौक पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे. हंगामे की सूचना पर एसडीओ दिव्या शक्ति, एएसपी भानू प्रताप सिंह, सिटी एसपी सरथ आरएस, बीडीओ विभेष आनंद, सीओ चंदन कुमार, विभिन्न थाने के पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिस बल पहुंच गया. हंगामा व प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को हल्का बल का प्रयोग कर शांत कराया गया. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि टीए भर्ती रैली में शामिल होने के लिए बिहार के विभिन्न जिले से 30 हजार से अधिक अभ्यर्थी पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि रविवार को बिहार राज्य के टीए भर्ती रैली को स्थागित कर दिया गया है और अब 28 नवंबर को बिहार की जिलेवार भर्ती रैली के दौड़ करायी जायेगी. इसको लेकर भर्ती अधिकारी ने लिखित सूचना दिया है. हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर आश्वासन दिया गया है कि आप लोग 28 नवंबर को भर्ती रैली में शामिल होने आयें. बताया जाता है कि पिछले 12 नवंबर से टीए भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों को बीआरसी के पीटी मैदान में दौड़ाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें