नहीं हुई थी चेन स्नैचिंग, बाल काटने को लेकर हुआ था विवाद, रामकृष्णा नगर थाने पर किया हंगामा, पांच गिरफ्तार

रामकृष्णा नगर थाने के शाहपुर शिव मंदिर के पास शुक्रवार की रात हुए हंगामे का कारण चेन स्नैचिंग नहीं थी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 7:54 PM

-पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए करनी पड़ी फायरिंग, रामकृष्णा नगर थाने के शाहपुर की घटना

संवाददाता, पटना

रामकृष्णा नगर थाने के शाहपुर शिव मंदिर के पास शुक्रवार की रात हुए हंगामे का कारण चेन स्नैचिंग नहीं थी. बल्कि बाल काटने का विवाद था. इस मामले में पुलिस ने शाहपुर से लेकर रामकृष्णा नगर थाना में थानाध्यक्ष, सहायक थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, हंगामा करने व लोगों को थाने पर हमला करने के लिए उकसाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों में गोपालपुर शाहपुर निवासी गुड्डू कुमार, बेऊर निसरपुरा निवासी संजय कुमार, कदमकुआं राजेंद्र नगर निवासी शिवम कुमार, गोपालपुर शाहपुर निवासी विशाल कुमार और रामकृष्णा नगर शाहपुर महादेव नगर निवासी राकेश शामिल हैं. पुलिस ने पांच बाइकें भी जब्त की हैं. इस घटना के संबंध में कांड संख्या 564/24 दर्ज किया गया है.

नाई की दुकान पर पहले बाल बनाने को लेकर हुआ था विवाद

शुक्रवार को शाहपुर निवासी गुड्डू कुमार बाल कटवाने के लिए नाई की दुकान में गया था. वहां पहले से आशुतोष रंजन अपने भाई का बाल कटवाने के लिए बैठा था. गुड्डू ने आशुतोष के भाई को कुर्सी से हटा दिया और नाई को पहले उसके बाल काटने का दबाव दिया. इस बात को लेकर गुड्डू व आशुतोष के बीच विवाद और मारपीट हुई. इसके बाद गुड्डू ने अपने साथियों को बुला लिया और आशुतोष की जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अवर निरीक्षक कलावती देवी वहां पहुंची तो गुड्डू व अन्य ने आशुतोष पर चेन स्नैचिंग का आरोप लगाया. पुलिस ने आशुताेष को उन लोगों के चंगुल से छुड़ाया और ले जाने लगी, तो गुड्डू व अन्य ने उसे अपने हवाले करने को कहा. हालांकि काफी संख्या में रहे लोग पुलिस से उलझ गये. हालांकि पुलिस वहां से आशुतोष को लेकर थाना पर पहुंच गयी. इसके बाद पीछे से गुड्डू व अन्य भी थाना पर आ गये और कहा कि मेरी तीन लाख की चेन है, अगर नहीं दी तो ठीक नहीं होगा. साथ ही उसने आवेदन देने से भी मना कर दिया. गुड्डू ने अपने अन्य साथियों को भी थाने पर बुला लिया और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करने लगे. पुलिस ने पहले तो काफी समझाया लेकिन बाद में कड़ा रूख अख्तियार करते हुए वहां से हटा दिया. लेकिन वे लोग फिर थाना के सामने जमा हो गये. इसके बाद लोग थाना के अंदर घुस कर हंगामा करने लगे और स्थिति अनियंत्रित होने लगी. इसके बाद एक पुलिसकर्मी ने सरकारी पिस्टल निकाली और उपस्थित भीड़ को पीछे हटने को कहा. लेकिन लोगों पर कोई असर नहीं पड़ा और पुलिसकर्मियों से बदतमीजी करने लगे. इसके बाद पुलिसकर्मी ने दो राउंड हवाई फायरिंग की तो भीड़ तितर-बितर हो गयी. इसके बाद पुलिस ने चार को खदेड़ कर पकड़ लिया. इन चारों की निशानदेही पर एक और को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने भागने के क्रम में लोगों द्वारा छोड़ी गयी बाइक को भी जब्त कर लिया. सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी ने बताया कि पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पांच बाइकें जब्त की गयी हैं. हंगामा व उपद्रव के संबंध में रामकृष्णा नगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और डीएसपी सदर टू के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन कर दिया गया है. यह दल इस घटना को अंजाम देने में शामिल बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार करेगा. साथ ही 60 दिन के अंदर में कोर्ट में आरोपपत्र भी दाखिल करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version