12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में मौत की अफवाह पर होमगार्ड जवानों का हंगामा, ट्रेनर पर महिला जवानों से मारपीट का आरोप

आनंदपुर स्थित गृह रक्षा वाहिनी के कैंपस में अफवाह उड़ी कि पिटाई से एक जवान की मौत हो गयी है. इसके बाद होमगार्ड जवानों ने बिहटा-मनेर सड़ जाम कर दी. इसकी सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम और गृह रक्षा वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे.

पटना. बिहटा के आनंदपुर स्थित गृह रक्षा वाहिनी में गुरुवार को कैंपस में ही रही होमगार्ड की ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनर की पिटाई से मौत की अफवाह को लेकर कई घंटे तक होमगार्ड जवानों ने परिसर में बवाल किया. गुस्साए जवानों ने बिहटा-मनेर राष्ट्रीय राज्य मार्ग को कुछ देर के लिए जाम भी रखा. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित जवानों को समझा-बुझा कर शांत कराया. बताया जाता है कि 15 दिन पहले चार माह की ट्रेनिंग में आये करीब 875 जवानों की ट्रेनिंग चल रही थी. वहां आर्मी के रिटायर्ड आर के पांडे उन्हें ट्रेनिंग दे रहे थे.

जवानों का आरोप, लेट आने पर की मारपीट

होमगार्ड जवानों का आरोप है कि गुरुवार को लगभग सभी होमगार्ड के जवानों को दोपहर दो बजे परिसर में आने को बोला गया था, लेकिन कुछ जवान लेट से पहुंचे तो ट्रेनिंग दे रहे आरके पांडे आग बबूला हो उठे. उन्होंने जवानों के साथ अचानक मारपीट शुरू कर दी. अन्य जवानों ने विरोध किया तो उन लोगों के अलावा महिला जवान समेत जवानों को पीट कर घायल कर दिया. इसी बीच अफवाह उड़ी कि पिटाई से एक जवान की मौत हो गयी है. इसके बाद होमगार्ड जवानों ने बिहटा-मनेर सड़ जाम कर दी. इसकी सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम और गृह रक्षा वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित जवानों को समझा-बुझाकर कुछ घंटों के बाद सड़क जाम हटवा कर यातायात सामान्य कराया.

महिला जवानों ने दिखाये चोट के निशान

इस बीच महिला जवानों ने ट्रेनर के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बेहरमी से पीटा गया है. उन्होंने अभद्र व्यवहार का भी आरोप लगाया है. महिला होमगार्डों ने चोट के निशान भी दिखाये.

Also Read: सारण में तीन अपराधियों ने मुखिया पति पर की फायरिंग, ग्रामीणों ने एक को पीट कर मार डाला
जवान की मौत की बात अफवाह

गृह रक्षा वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने कहा कि हंगामे की सूचना प्राप्त हुई है. जवान की मौत की बात अफवाह है. होमगार्ड के नवनियुक्त जवानों का आरोप है कि आर्मी के रिटायर्ड ट्रेनर के द्वारा उनके साथ मारपीट या गलत व्यवहार किया जाता है. फिलहाल उसकी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें