प्रतिनिधि, पंडारक
बाइक की टक्कर से यशोदा देवी की मौत के मामले में गिरफ्तार बाइक चालक को पुलिस द्वारा छोड़ देने की अफवाह फैलते ही मृतक के परिजन सहित सैकड़ों ग्रामीण आरोपित की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को समसीपुर के निकट उच्च पथ को पांच घंटे जाम कर नारेबाजी की. जाम की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी रंजन कुमार बैठा व थाने के पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे घटना स्थल पर वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने की जिद पर अड़े रहे. बाद में हथिदह अंचल के पुलिस निरीक्षक संजय कुमार घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों की मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद जाम हटा. बुधवार की दोपहर अनियंत्रित बाइक चालक बजरंगी कुमार द्वारा धक्का लगने से महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी. पुलिस ने बाइक चालक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने जमानतीय धारा होने के कारण उसे जमानत दे दी. मृतक के परिजनों ने आरोपित को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया. इससे लोगों को परेशानी हुई़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है