16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सख्ती से चलाएं अतिक्रमण रोधी अभियान

प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने पटना शहर में चल रहे अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान की शनिवार को समीक्षा की.

अतिक्रमण उन्मूलन अभियान की प्रमंडलीय आयुक्त ने की समीक्षा

संवाददाता, पटना

प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने पटना शहर में चल रहे अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान की शनिवार को समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को अतिक्रमण के खिलाफ कड़ाई से स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने जेपी गंगापथ, गांधी मैदान सहित सार्वजनिक महत्व के स्थलों का सौन्दर्यीकरण करने के लिए योजना के अनुसार तेजी से काम करने को कहा. जल निकासी, आपदा प्रबंधन सहित सभी संबंधित बिंदुओं पर अद्यतन स्थिति का जायजा लिया. आयुक्त ने नदी के जल-स्तर पर नजर रखने के साथ संबंधित विभागों के बीच समन्वय व सार्थक संवाद कायम रहने की बात कही. उन्होंने बादशाही नाला, सर्पेंटाईन नाला, आशियाना-दीघा नाला, बाकरगंज नाला, सैदपुर नाला, ब्रह्मोत्तर नाला सहित अन्य नालाें पर से अतिक्रमण हटा जल प्रवाह अवरोध मुक्त रखने का निर्देश दिया. सभी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का बेहतर संचालन करने को कहा गया. बैठक में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, अपर समाहर्ता आदि उपस्थित थे. आयुक्त ने दुबारा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें