15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने के लिए रूपेश ने नालंदा की सोनी को दिये थे पांच लाख रुपये

सिपाही बहाली की शारीरिक दक्षता परीक्षा में पकड़े गये अभ्यर्थी रूपेश कुमार ने नालंदा की सोनी कुमार को पांच लाख रुपये दिये थे. उसने रूपेश से कहा था कि लिखित परीक्षा में स्कॉलर बैठेगा और फिजिकल टेस्ट के लिए अंदर सेटिंग है.

संवाददाता, पटना : सिपाही बहाली की शारीरिक दक्षता परीक्षा में बीते रविवार को पकड़े गये अभ्यर्थी रूपेश कुमार ने नालंदा की रहने वाली सोनी कुमार को पांच लाख रुपये दिये थे. महिला दलाल ने रूपेश से कहा था कि लिखित और शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करा देंगे. लिखित परीक्षा में स्कॉलर बैठेगा, जबकि फिजिकल टेस्ट के लिए अंदर सेटिंग है. स्कॉलर के माध्यम से रूपेश ने लिखित परीक्षा तो पास कर ली, लेकिन जब शारीरिक दक्षता परीक्षा देने के लिए रविवार को पटना हाइस्कूल पहुंचा और पेपर वेरिफिकेशन समेत अन्य जांच हुई, तो पकड़ा गया. पूछताछ में उसने नालंदा की रहने वाली महिला दलाल सोनी कुमारी के बारे में पुलिस को बताया. पुलिस ने सोनी कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

एक शब्द भी नहीं लिख पाया रूपेश, पाराग्राफ राइटिंग में भी अंतर

मिली जानकारी के अनुसार जब रूपेश के फोटो, अंगूठे के निशान व अन्य कागजात की जांच की गयी, तो वह पकड़ा गया. इसके बाद जांच टीम ने रूपेश से पाराग्राफ राइटिंग लिखने को कहा. यह सुन कर पहले उसने कहा कि यह क्या है. इसके बाद जांच टीम समझ गयी कि इसने लिखित परीक्षा नहीं दी. उसने लिखने को कहा गया, तो वह एक शब्द भी नहीं लिख पाया. जांच टीम ने जब उससे कहा कि लिखो, देखे कि तुम्हारा पाराग्राफ राइटिंग मिलती है या नहीं, तो जैसे-तैसे उसने लिखना शुरू कर दिया. टीम ने उसे बीच में ही रोक कर जब पाराग्राफ राइटिंग की मिलान की, तो पता चला कि लिखित परीक्षा और अभी की पाराग्राफ राइटिंग में काफी अंतर है. इसके बाद पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने सब कुछ बताया और कहा कि दोनों परीक्षा को पास कराने के लिए सोनी कुमारी को पांच लाख रुपये दिये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें