22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांंड पर बिहार DGP ने किया बड़ा दावा, जानें किस एंगल पर काम कर रही पुलिस

इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर शनिवार को डीजीपी एसके सिंघल पटना एसएसपी कार्यालय पहुंचे. उनके साथ तीन एडीजी स्तर के पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. लगभग एक घंटे से अधिक समय तक बैठक करने के बाद डीजीपी ने कहा कि एक-एक बिंदु पर जांच चल रही है. पुलिसिया कार्रवाई अब तक कहां पहुंची है? उसका विश्लेषण करने के लिए पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी. बहुत डिटेल और बारीकियों के साथ बात हुई है. मामला अतिसंवेदनशील और बहुत उलझा हुआ है. पुलिस की कई टीमें अलग-अलग काम पर लगी हुई है. इनकी जांच चल रही है.

इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर शनिवार को डीजीपी एसके सिंघल पटना एसएसपी कार्यालय पहुंचे. उनके साथ तीन एडीजी स्तर के पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. लगभग एक घंटे से अधिक समय तक बैठक करने के बाद डीजीपी ने कहा कि एक-एक बिंदु पर जांच चल रही है. पुलिसिया कार्रवाई अब तक कहां पहुंची है? उसका विश्लेषण करने के लिए पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी. बहुत डिटेल और बारीकियों के साथ बात हुई है. मामला अतिसंवेदनशील और बहुत उलझा हुआ है. पुलिस की कई टीमें अलग-अलग काम पर लगी हुई है. इनकी जांच चल रही है.

डीजीपी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हत्या के कारणों का खुलासा कर लिया जायेगा. डीजीपी के साथ सीआइडी के एडीजी विनय कुमार, एडीजी ऑपरेशन सुशील खोपड़े, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार, पटना आइजी संजय कुमार, एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा सहित सभी एसपी आदि मौजूद थे.

डीजीपी ने कहा कि कई बेसिक चीजों के अलावा ह्यूमैन एंगल, वैज्ञानिक साक्क्ष जुटाने का काम चल रहा है. यह मामला विशुद्ध रूप से कांट्रेक्ट कीलिंग का है. कांट्रैक्ट कीलिंग के कारणों की जांच चल रही है. मुझे पूरा भरोसा है कि बहुत कम समय में इस मामले का खुलासा हो जायेगा.

Also Read: Corona Vaccine: बिहार में पहले दिन 301 केंद्रों पर 18,122 लोगों को लगा वैक्सीन, कोरोना को हराने टीकाकरण का हुआ शुभारंभ

रूपेश की पत्नी (rupesh singh wife)नीतू सिंह ने बिलखते हुए कहा कि अब हम किसके सहारे जियेंगे. हत्यारों ने हमारे पति को छिन लिया, हमारे बच्चों को अनाथ बना दिया. हमे इंसाफ चाहिए. अभी तक पुलिस हत्यारो को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. ग्रामीणों ने कहा कि कातिलों को शीघ्र गिरफ्तार करे व स्पीडी ट्रायल चलाकर उसे सजा दी जाये. अन्यथा केस को सीबीआइ को दिया जाये.

Posted By :Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें