Bihar News : पटना में इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड मामले में सीएम नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने डीजीपी को तलब किया है. नीतीश कुमार ने जल्द ही इस हत्याकांड से जुड़े अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया है. सीएम के एक्शन में आते ही गृह महकमे में हड़कंप मच गया, जिसके बाद राज्य के एडीजी जितेंद्र कुमार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी है.
एडीजी जितेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रुपेश सिंंह के हत्यारे को बिहार पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. हमने एसआईटी का गठन किया है. इसके साथ ही वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान कार्य किया जा रहा है. हत्यारे कहीं भी हो, बख्शा नहीं जाएगा.
एडीजी ने आगे कहा कि पुलिस और एफएसएल की टीम हर चीजों की जांच कर रही है. जल्द ही इस मामले तहकीकात हम कर लेंगे. बिहार पुलिस प्रशासनिक चूक पर भी काम कर रही है, अगर ऐसा हुआ तो हम कार्रवाई भी करेंगे.
सीएम ने किया डीजी को तलब- इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के डीजीपी को रुपेश हत्याकांड पर तलब किया. सीएम ने निर्देश दिया कि इस मामले को जल्द सुलझाया जाए और अपराधियों की गिरफ्तारी हो. सीएम के निर्देश के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
वहीं इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बारे में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने काफी दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि हमसब व्यक्तिगत तौर और उपमुख्यमंत्री के तौर पर चिंतित हैं. हमारी सरकार इन चीजों को बर्दाश्त नहीं करेगी, लेकिन घटना तो हो गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चिंतित हैं
Posted By : Avinish kumar mishra