पटना : कोरोना संकट के दौरान परिवहन सेवा ठप होने व जीवन के खतरे के बावजूद बैंककर्मियों ने अपनी अनवरत सेवाएं जारी रखीं. व्यावसायिक बैंककर्मियों को तो इस जोखिम पूर्ण सेवा के लिए प्रोत्साहन राशि का भुगतान, छह दिन काम करने पर एक दिन का अतिरिक्त वेतन, अल्टरनेट डे कार्य पर जाने की छूट तथा 30 लाख का जीवन बीमा कवरेज दिया गया है. परंतु ग्रामीण बैंककर्मियों को यह लाभ आंशिक रूप में मिला. इसको लेकर उनमें आक्रोश है.
इसके विरोध में ग्रामीण बैंककर्मी सोमवार से काला बिल्ला लगा कर विरोध करेंगे और लाॅकडाउन समाप्त होते ही बैंकों के प्रधान कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. इसकी जानकारी ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव डीएन त्रिवेदी ने शनिवार को दी.उन्होंने बताया कि जहां उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने मात्र 20 लाख के बीमा कवरेज का प्रावधान किया है. वहीं, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक अब तक कोई बीमा कवरेज नहीं दिया है. जहां तक आर्थिक पैकेज व अन्य प्रोत्साहन राशि का प्रश्न है, अब तक उत्तर व दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा लागू नहीं किया गया है. इस संबंध में वित्त मंत्रालय और नाबार्ड से इन्हें 27 अप्रैल को ही अनुमति प्राप्त हो चुका है.