यूक्रेन में पढ़ रहे 23 बिहारी छात्र रविवार को पटना पहुंचे. तीन फ्लाइटों से मेडिकल के इन छात्रों को लाया गया. दिल्ली से पहली फ्लाइट सुबह नौ बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंची. स्पाइट जेट की इस फ्लाइट से सात छात्र आये. इनमें तीन छात्राएं व चार छात्र थे. वहीं, मुंबई से एयरइंडिया की फ्लाइट सुबह 10:20 बजे पहुंची, जिसमें पांच छात्र आये. इसके अलावा दिल्ली से गो एयर की फ्लाइट शाम 4:45 पर पटना एयरपोर्ट पहुंची. इसमें 11 छात्र थे.
छात्रों का स्वागत करने के लिए पटना एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद, उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन और जल संसाधन मंत्री संजय झा भी पहुंचे थे. सुबह की पहली फ्लाइट से आये छात्रों का उन्होंने छात्रों को फूल देकर स्वागत किया. कुछ छात्रों को लेने उनके परिजन भी एयरपोर्ट पर आये थे. परिजनों से मिल कर छात्रों का गला भर गया. जिला प्रशासन की ओर से छात्रों व अभिभावकों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया था.
छात्रों के पहुंचने से लेकर एयरपोर्ट तक अन्य व्यवस्था की निगरानी पटना डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह कर रहे थे. सभी छात्रों का विमान किराया राज्य सरकार ने दिया था. डीएम ने कहा कि एयरपोर्ट से घर जाने के लिए जिन लोगों के पास कोई सुविधा नहीं है, उन्हें वाहन से घर भेज दिया गया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि यूक्रेन में बिहार के 273 छात्र हैं, जिन्हें वापस लाने का प्रयास जा रहा है.
Also Read: Ukraine से करीब 1000 भारतीयों को निकाला गया, विदेश सचिव ने दी ‘ऑपरेशन गंगा’ के बारे में जानकारी
-
दिव्या भारती – नालंदा
-
सतीश कुमार साहिल- मधेपुरा
-
सना तस्कीन- मुजफ्फरपुर
-
अमित कुमार- अरवल
-
स्मृति पांडेय -उत्तरी परगना, पश्चिम बंगाल
-
प्रशांत कुमार- भागलपुर
-
अनमोल प्रकाश -सारण
-
अभिषेक कुमार -पटना
-
अभिषेक कुमार -सीतामढ़ी
-
अभिषेक राज- सीतामढ़ी
-
आशीष गिरी- मोतिहारी
-
रीमा सिंह -तारापुर, मुंगेर
-
मो. अल्ताफ -दरभंगा
-
अभिजीत उपाध्याय -सारण
-
अत्ख खुर्शीद -सहरसा
-
आकर्ष -गया
-
तुषार राज -रोहतास
-
शांतनु कुमार -नालंदा
-
प्रिया सिंह -पटना
-
पृथ्वी कुमार -पटना
-
राहुल कुमार -गोपालगंज
-
आयुष्मान राज सिंह- मुजफ्फरपुर
-
रिशु सिंह -पटना
Published By: Thakur Shaktilochan