पटना के रेयान बने बिहार सीनियर शतरंज के सबसे युवा विजेता

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में लखीसराय के नगर भवन में आयोजित बिहार राज्य सीनियर शतरंज चैंपियनशिप पटना के रेयान मोहम्मद विजेता बने.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 12:51 AM

पटना. अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में लखीसराय के नगर भवन में आयोजित बिहार राज्य सीनियर शतरंज चैंपियनशिप पटना के रेयान मोहम्मद विजेता बने. अंतिम चक्र की बाजी में रेयान मोहम्मद ने तबशिर आलम को पराजित कर प्रतियोगिता के चैंपियन बने. नौ में नौ अंक हासिल करने वाले रेयान इस प्रतियोगिता को जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गये हैं. इससे पहले यह उपलब्धि अविभाजित बिहार में प्रतीक सेनगुप्ता के नाम थी जिन्होंने 13 वर्ष की उम्र में यह प्रतियोगिता जीती थी. प्रतियोगिता में तीसरी वरीयता प्राप्त रेयान ने अपने निकटवर्ती खिलाड़ी से दो अंकों के अंतर से आगे रहे. एशियाई स्कूली शतरंज विजेता रह चुके रेयान ने इसी वर्ष पटना में हुए नेशनल स्कूल चैंपियनशिप में अंडर-13 आयु वर्ग का खिताब भी जीता था. वहीं, सात अंको के साथ बिहार डाक विभाग के विजय कुमार को बेहतर बुखोल्ज अंकों के आधार पर प्रतियोगिता का उपविजेता घोषित किया गया. विजय ने पटना के राहुल को पराजित कर यह उपलब्धि हासिल की.

प्रतियोगिता के टॉप टेन खिलाड़ियों की सूची :

रेयान मोहम्मद, पटना -नौ अंक, विजय कुमार-पटना-सात अंक, किशन कुमार-बेगूसराय-सात अंक, दिव्यांश कुमार सिंह-किशनगंज-सात अंक, मरियम फातिमा-मुजफ्फरपुर-6.5 अंक, पीयूष कुमार-पटना-6.5 अंक, मो तबशिर आलम पटना-6.5 अंक, प्रशांत कुमार सिंह-खगड़िया-6.5 अंक, रूपेश बी रामचंद्र-पटना-6.5 अंक, प्रत्यूष कुमार-पटना-6.5 अंक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version