सात फीसदी से अधिक फीस वृद्वि के मामले में पांच स्कूलों को नोटिस

सात फीसदी से अधिक फीस बढ़ाने के मामले में शहर के पांच स्कूलों को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने नोटिस भेजा है़ नोटिस भेजे जाने वाले स्कूलों में आरपीएस गर्ल्स स्कूल खगौल रोड, द मालिनयी स्कूल भागवत नगर नया टोला व सरस्वती रेसिडेंसियल स्कूल बेली रोड शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2020 12:27 AM

पटना : सात फीसदी से अधिक फीस बढ़ाने के मामले में शहर के पांच स्कूलों को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने नोटिस भेजा है़ नोटिस भेजे जाने वाले स्कूलों में आरपीएस गर्ल्स स्कूल खगौल रोड, द मालिनयी स्कूल भागवत नगर नया टोला व सरस्वती रेसिडेंसियल स्कूल बेली रोड शामिल हैं. उपनिदेशक ने इन तमाम स्कूल प्रशासन से पत्र के माध्यम से विगत वर्ष व वर्तमान वर्ष के शिक्षण शुल्क व अन्य सभी प्रकार के शुल्क का वर्गवार ब्योरा भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. पत्र में यह बताया गया है कि बिहार निजी विद्यालय शुल्क विनियमन अधिनियम 2019 के अनुसार किसी भी स्थिति में सभी प्रकार के शैक्षणिक शुल्क में सात प्रतिशत से अधिक की वृद्धि नहीं की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version