धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा मानक सख्ती से होंगे लागू
बिहार में धार्मिक और पर्यटकों पर सुविधाएं बढ़ने से लगातार भीड़ बढ़ रही है.परिवहन विभाग ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए निर्णय लिया है कि इन दोनों स्थलों पर सड़क सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू किया जायेगा.
संवाददाता, पटना
बिहार में धार्मिक और पर्यटकों पर सुविधाएं बढ़ने से लगातार भीड़ बढ़ रही है.परिवहन विभाग ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए निर्णय लिया है कि इन दोनों स्थलों पर सड़क सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू किया जायेगा. विभाग ने ऐसे सभी धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के सभी रास्तों का सर्वे करायेगी, जहां से यात्रियों की भीड़ सबसे अधिक है. वहीं, उन इलाकों में सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ी है. सर्वे के बाद इन सभी इलाकों में सड़क सुरक्षा माकनों की कमियों को दुरुस्त किया जायेगा. विभाग धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर डीटीओ स्थानीय प्रशासन के सहयोग के साथ मिलकर सर्वे करेंगे. इस सर्वे में तैयार रिपोर्ट की समीक्षा विभागीय स्तर पर होगी और उसके बाद सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों के सहयोग से कमियों को दूर करेंगे. इसमें उन सभी मानकों का चरणबद्ध तरीके से रिपोर्ट तैयार होगा, जिससे इन इलाकों में दुर्घटनाएं होने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है