सहरसा में एक पदाधिकारी को भी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करना भारी पड़ गया. नियमों की अनदेखी करने वाले कृषि पदाधिकारी को हजार रुपये जुर्माना देकर ही पुलिस से छुटकारा मिला. हालांकि अधिकारी ने अपनी गलती को भी माना और बिना किसी बहस के जुर्माना भरना स्वीकार किया.
सहरसा के कृषि पदाधिकारी को ट्रैफिक नियम के उल्लंघन मामले को लेकर 1000 का जुर्माना देना पड़ा. जानकारी के अनुसार, कृषि पदाधिकारी की टाटा सूमो गाड़ी बाजार में खड़ी थी. डीबी रोड के मेन बाजार में अधिकारी की गाड़ी सड़क किनारे लगी थी. इसी दौरान वहां पर जाम की स्थिति बन गयी. जिसके बाद मौके पर मौजूद ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने गाड़ी के चालक को ढूंढना शुरू किया.
ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने कई बार ये माइक के जरिये सूचना दी कि जिनकी गाड़ी है वो हटा लें. लेकिन गाड़ी खड़ी कर कृषि पदाधिकारी मार्केट चले गये थे. गाड़ी के करीब कोई नहीं था. इस बीच थोड़ी देर में जब अधिकारी लौटे तो उन्हें ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने जुर्माना भरने को कहा. जुर्माना की बात पर कृषि अधिकारी भी सहजता से तैयार हो गये और फिर 1000 रुपये का चालान काटा गया.
ट्रैफिक इंस्पेक्टर नागेंद्र राम ने बताया की सड़क किनारे गलत तरीके से जो गाड़ी लगाई गयी थी वो जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह की थी. काफी देर से गलत तरीके से ये गाड़ी सड़क पर लगी हुई है. इस वजह से ट्रैफिक में बाधा आई. जिसकी वजह से अधिकारी की गाड़ी का चालान काटा गया और उन्होंने चालान भरा भी.
Posted By: Thakur Shaktilochan