सहरसा-फारबिसगंज-जोगबनी के बीच एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल आया, ललित ग्राम होकर पटना के लिए भी जाएगी ट्रेन..
सहरसा -फारबिसगंज-जोगबनी के बीच एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन की तारीख आ गयी है. अब जोगबनी से पटना का सफर भी आसान हो जाएगा. करीब 17 साल के बाद कोसी और सीमांचल के बीच अब ट्रेन चलने वाली है. जानिए इस ट्रेन का कब होगा उद्घाटन...
Indian Railways: बिहार में सहरसा-फारबिसगंज-जोगबनी के बीच एक्सप्रेस ट्रेन से सफर का अब आनंद ले सकेंगे. करीब 17 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद कोसी और सीमांचल के बीच फिर से ट्रेन सेवा बहाल होने वाली है. आगामी एक मार्च से सहरसा-फारबिसगंज-जोगबनी के बीच एक्सप्रेस ट्रेन नयी पटरी पर दौड़ने लगेंगी. रेलवे बोर्ड ने सहरसा-फारबिसगंज-जोगबनी और जोगबनी-फारबिसगंज से सरायगढ़ होते हुए पाटलिपुत्र तक 3 फरवरी से एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की हरी झंडी दे दी है. रेलवे बोर्ड से सहमति मिलने के बाद रेल डिवीजन ट्रेन को चलाने की तैयारी में जुट गयी है और समय सारणी भी जारी कर दी है. फिलहाल शुरुआत में एक ही एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जायेगी.
ललित ग्राम तक के सफर में भी सहूलियत
बता दें कि सहरसा-फारबिसगंज 112 किलोमीटर रेलखंड पर अमान परिवर्तन कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया था. वर्तमान में सहरसा से ललितग्राम के बीच एकमात्र पैसेंजर ट्रेन चलती है. वहीं, ललितग्राम से फारबिसगंज के बीच सीआरएस के बाद भी कंस्ट्रक्शन के अधूरे काम की वजह से अब तक ट्रेन का परिचालन नहीं हो सका था.
इंजन रिवर्स के लिए ललितग्राम में 30 मिनट रुकेगी ट्रेन
सहरसा से फारबिसगंज जाने के दौरान ट्रेन ललितग्राम स्टेशन पर इंजन रिवर्स के लिए 30 मिनट तक रुकेगी. फिलहाल बाईपास का भी काम प्रस्तावित है, जिसे जल्दी पूरा किया जायेगा.
जोगबनी-दानापुर-जोगबनी ट्रेन की समय सारणी जारी
सहरसा से जोगबनी जो ट्रेन जायेगी, उस ट्रेन को पाटलिपुत्र और दानापुर के लिए रवाना किया जायेगा. जोगबनी से सुबह 5:00 बजे ट्रेन दानापुर के लिए रवाना होगी और पाटलिपुत्र शाम 3:15 बजे पर पहुंचेगी और दानापुर शाम 3:45 बजे पहुंचेगी. पटना आने-जाने वाले लोगों को सुविधा होगी.
Also Read: बिहार: सहरसा-फारबिसगंज के बीच होली से पहले दौड़ेगी ट्रेन! रेलवे ने दी बड़ी जानकारी, जानिए क्या है पेंच..
दानापुर से सुबह 6:10 में जोगबनी के लिए खुलेगी ट्रेन
दानापुर से जोगबनी के लिए एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6:10 में खुलेगी. पाटलिपुत्र, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, निर्मली, झंझारपुर, सरायगढ़, ललितग्राम, फारबिसगंज के रास्ते जोगबनी शाम 3:45 पर पहुंचेगी. फिर वही ट्रेन जोगबनी से सहरसा के लिए शाम 4:30 पर खुलेगी.
जोगबनी से ही ट्रेन का हो सकता है उद्घाटन
तीन फरवरी को जोगबनी से ही जोगबनी-फारबिसगंज-दानापुर-सहरसा इंटरसिटी का उद्घाटन संभावित था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. हालांकि जो जानकारी रेलवे सूत्रों से मिल रही है उसके अनुसार, तीन फरवरी को उद्घाटन टल सकता है. लेकिन फरवरी में ही किसी दिन इसका उद्घाटन किया जाएगा. बता दें कि इस ट्रेन में यात्रियों को एसी और स्लीपर क्लास की भी सुविधा मिलेगी.
ट्रेन की होगी दो रैक, फरवरी में ही होगा उद्घाटन
सहरसा से फारबिसगंज और जोगबनी ट्रेन का परिचालन फरवरी महीने में ही किसी भी दिन से शुरू हो जायेगा.फरवरी से ही जोगबनी से पाटलिपुत्र दानापुर के लिए भी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. इसके लिए दो रैक तैयारी की जा रही है.
दो पैसेंजर ट्रेन है पहले से प्रस्तावित, मार्च से चलेगी
सहरसा-फारबिसगंज-जोगबनी रूट चालू होने के बाद एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा दो पैसेंजर ट्रेन पहले से प्रस्तावित है. इनमें वर्तमान में सहरसा से ललितग्राम के बीच चलने वाले पैसेंजर ट्रेन का विस्तार फारबिसगंज तक किया जायेगा. वहीं, अन्य दूसरी ट्रेन दरभंगा, निर्मली, झंझारपुर, सरायगढ़, ललितग्राम के रास्ते फारबिसगंज तक जायेगी.
सहरसा-फारबिसगंज-जोगबनी ट्रेन का रात्रि कालीन समय सारिणी
आगमन – प्रस्थान
-
सहरसा- रात्रि 11:55
-
सुपौल -12.45 – रात्रि 12.47
-
सरायगढ़- 1.18 – 1.20
-
ललित ग्राम- 1.55 -2.25
-
फारबिसगंज- 3.10 – 3.30
-
जोगबनी- सुबह 4 बजे
जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन समय सारणी
आगमन- प्रस्थान
-
जोगबनी- शाम 4:30
-
फारबिसगंज- 4.55 -5.15
-
ललित ग्राम- 5.35 -6.05
-
सरायगढ़- 6.55- 6.57
-
सुपौल- 8.15- 8.17
-
सहरसा- रात्रि 9:40
जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस समय सारणी
आगमन – प्रस्थान
-
जोगबनी- से सुबह 5 बजे ट्रेन रवाना होगी..
-
फारबिसगंज- 5.25 बजे पहुंचेगी और 5.45 बजे खुलेगी..
-
ललित ग्राम- 6.05- 6.35
-
सरायगढ़- 7.05 – 7.07
-
निर्मली- 7.28 – 7.30
-
झंझारपुर- 8..03 – 8.05
-
सकरी- 8:45 – 8.50
-
दरभंगा- 9.48 – 9.53
-
समस्तीपुर- 11:00 बजे- 11:30
-
मुजफ्फरपुर- 12:30- 1235
-
हाजीपुर- 2:05- 2:10
-
पाटलिपुत्र- 3.15 -3.20
-
दानापुर- दोपहर 3:45 बजे
दानापुर से जोगबनी एक्सप्रेस समय सारणी
आगमन – प्रस्थान
-
दानापुर से सुबह – 6:10 बजे ट्रेन खुलेगी..
-
पाटलिपुत्र 6.25 बजे पहुंचेगी और 6.30 बजे खुलेगी
-
हाजीपुर – 7.10 – 7.15
-
मुजफ्फरपुर- 8.10- 8.15
-
समस्तीपुर -9.30 -10
-
दरभंगा- 10.50 – 10.55
-
सकरी- 11.25 -11.27
-
झंझारपुर- 12.03- 12.05
-
सरायगढ़- 1. बजे – 1.02
-
ललित ग्राम- 1.40 -2.10
-
फारबिसगंज- 3.05- 3.25
-
जोगबनी- दोपहर 3:45