कैंपस : सीबीएसइ : सहोदया स्कूल सम्मेलन का 30वां एनुअल कॉन्फ्रेंस कोलकाता में होगा आयोजित
सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स का 30वां राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन इस वर्ष कोलकाता सहोदया स्कूल के सहयोग से आयोजित किया जायेगा
संवाददाता, पटना सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स का 30वां राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन इस वर्ष कोलकाता सहोदया स्कूल के सहयोग से आयोजित किया जायेगा. सम्मेलन का विषय एजुकेशन फॉर लाइफ रखा गया है. पाठ्यक्रम और शिक्षण पद्धति के नये डिजाइन और चुनौतियों से अवगत कराते हुए आवश्यक बदलावों के साथ बेहतर शिक्षा प्रदान करने पर विमर्श किया जायेगा. इसके अलावा अलग-अलग आठ थीम भी रखी गयी है. इसमें मल्टी एजुकेशन, मेंटल हेल्थ, टेक्नोलॉजी इंटिग्रेशन, इंक्लूसिव एजुकेशन आदि थीम पर विस्तृत जानकारी साझा की जायेगी. कोलकाता में आयोजित होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन में दुनिया भर के 200 से अधिक सहोदया स्कूल के प्रतिनिधि और शिक्षाविद भाग लेंगे. इसके अलावा देश-विदेश के 800 से अधिक सीबीएसइ संबद्ध स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षाविद और बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी इस दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेंगे. इसमें उपरोक्त विषयों के आधार पर विशेषज्ञ नयी जानकारी साझा करेंगे और न्यू एजुकेशन पॉलिसी को बेहतर ढंग से अपनाने के बारे में जागरूक करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है