ऑल इंडिया ताइक्वांडो प्रतियोगिता में साइ पटना ने जीते 10 पदक
लखनऊ में 3 से 6 सितंबर तक आयोजित ऑल इंडिया इंटर रीजनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र, पटना (साइ) के खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 पदक जीते.
पटना. लखनऊ में 3 से 6 सितंबर तक आयोजित ऑल इंडिया इंटर रीजनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र, पटना (साइ) के खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 पदक जीते. इनमें तीन स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं. सीनियर अंडर-54 किग्रा भार वर्ग में आशीष कुमार गौरव ने स्वर्ण पदक जीता. क्रेडिट अंडर-65 किग्रा भार वर्ग में हर्ष अंटील ने स्वर्ण पदक हासिल किया. ओवर 65 किग्रा भार वर्ग में शिवांश कुमार सिंह ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. मो अमीन, ऋषु राज ने जूनियर कैटेगरी में रजत पदक जीता. शांतनु पटेल, लिखित कुमार, अप्पू बिस्वास, आयुष कुमार, विशाल यादव ने कांस्य पदक हासिल किया. साइ पटना के प्रभारी और ताइक्वांडो प्रशिक्षक सोमेश्वर राव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के 16 खेल प्रशिक्षण केंद्र और तीन आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है