सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 19 को
सैनिक स्कूल छठी व कक्षा नौवीं में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 19 जनवरी को होगा.
संवाददाता, पटना सैनिक स्कूल छठी व कक्षा नौवीं में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 19 जनवरी को होगा. एआइएसएसइइ 2025 एप्लिकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो गयी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कहा है कि प्रवेश परीक्षा रविवार 19 जनवरी को आयोजित की जायेगी. छठी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा दो बजे से शाम 4:30 बजे तक व नौवीं कक्षा के लिए परीक्षा दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है