बिहार के 15 शहरों में बनाए गए हैं सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा केंद्र, आज जारी होंगे एडमिट कार्ड
एनटीए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा. एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र की पूरी जानकारी दी जायेगी. बिहार में इस परीक्षा के लिए 15 शहरों में सेंटर बनाए गए हैं.
पटना. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (एआइएसएसइइ) आठ जनवरी को आयोजित किया जायेगा. एग्जाम के लिए आज देर शाम तक एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. इससे पहले ही एनटीए ने सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की थी. अधिक जानकारी aissee.nta.nic.in पर जाकर प्राप्त सकते हैं.
बिहार के 15 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा
परीक्षा राज्य के 15 शहरों में आयोजित होगी. इसमें बेगूसराय, भागलपुर, छपरा, दरभंगा, गया, गोपालगंज, हाजीपुर, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, पूर्णिया, सासाराम, सीवान, समस्तीपुर में सेंटर बनाया गया है. परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र खोल दिया जायेगा.
जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड
एनटीए ने कहा है कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के लिए स्थान, यातायात, मौसम की स्थिति आदि सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए पहले निकलें. परीक्षा दो बजे से शुरू हो जायेगी, इसके लिए परीक्षार्थियों को 1:30 बजे तक प्रवेश दिया जायेगा. 1:30 बजे के बाद सेंटर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जायेगा. 1:45 बजे से परीक्षा बुकलेट का वितरण किया जायेगा. छठी कक्षा के लिए 2:30 घंटे व नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए तीन घंटे का समय दिया जायेगा. एनटीए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा. एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र की पूरी जानकारी दी जायेगी.
Also Read: नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए जारी हुई तिथि, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन
छठी में 300 अंकों व नौवीं में 400 अंकों की होगी परीक्षा
छठी कक्षा में भाषा से 50 अंकों के 25 प्रश्न, गणित के 150 अंकों के 50 प्रश्न, इंटेलिजेंस में 50 अंकों के 25 प्रश्न, सामान्य ज्ञान से 50 अंकों के 25 प्रश्न पूछे जायेंगे. छठी कक्षा में कुल 300 अंकों के 125 प्रश्न पूछे जायेंगे. वहीं, नौवीं कक्षा में 400 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें गणित के 200 अंकों के लिए 50 प्रश्न, इंटेलिजेंस में 50 अंकों के 25 प्रश्न, अंग्रेजी में 50 अंकों के 25 प्रश्न, सामान्य विज्ञान में 50 अंकों के 25 प्रश्न व सामाजिक विज्ञान से 50 अंकों के 25 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी के साथ अन्य भारतीय भाषाओं में होगी.