कैंपस : संत कैरेंस हाइस्कूल : एलुमनाइ मीट में दोस्तों से मिलकर खिले चेहरे, स्कूल में बिताये पलों को किया याद

संत कैरेंस हाइ स्कूल की ओर से आयोजित एलुमनायी मीट में पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लेते हुये अपनी पुरानी यादों को ताजा किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 7:14 PM

संवाददाता, पटना

संत कैरेंस हाइस्कूल की ओर से आयोजित एलुमनाइ मीट में पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लेते हुए अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. त्योहारी सीजन में अपने-अपने घर आये लोगों ने स्कूल के पुराने दोस्तों से मिलकर बचपन की यादों को ताजा किया. कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक डीपी गॉल्सटन, प्राचार्या सीमा सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से अतिथियों का स्वागत करते हुए किया. इस अवसर पर छात्र परिषद के विद्यार्थियों ने नृत्य-संगीत की शानदार प्रस्तुति देते हुए अपने सीनियर्स का अभिवादन किया. स्कूल बैंड की टीम ने फ्लैग मार्च कर अतिथियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक डीपी गॉल्सटन ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्कूल का नाम देश-विदेश में एलुमनाइ के कार्यों से ही होता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से अपनापन बरकरार रहता है, जो आने वाली पीढ़ियों को अनुशासन और शिक्षकों के प्रति आदर करने को प्रेरित करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version