संत माइकल हाइस्कूल : थैंक्स गिविंग डे कार्यक्रम में बच्चों को किया गया सम्मानित

संत माइकल हाइस्कूल की ओर से थैंक्स गिविंग डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 7:07 PM

संवाददाता, पटना

संत माइकल हाइस्कूल की ओर से थैंक्स गिविंग डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही विद्यार्थियों में कृतज्ञता और करुणा के बुनियादी मूल्यों को विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया. समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में जेवियर्स इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल रिसर्च के निदेशक फादर डॉ प्रकाश लुइस ने की. इस अवसर पर अंतरधार्मिक धर्मग्रंथ का पाठ किया गया. मौके पर स्कूल के प्राचार्य फादर क्रिस्टु सावरीराजन ने सभा को संबोधित किया और शिक्षकों, अभिभावकों और मेधावी छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की. कार्यक्रम की शुरुआत एक भावपूर्ण प्रार्थना गीत के साथ की गयी. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विशेष लघु नाटिका का मंचन कर थैंक्स गिविंग के महत्व को उजागर किया. कार्यक्रम का समापन संत माइकल हाइस्कूल द्वारा आयोजित ओलिंपियाड के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version