कैंपस : इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता में संत माइकल हाइ स्कूल बना चैंपियन
संत माइकल हाइस्कूल की ओर से मास्टर अक्षय कुमार मेमोरियल इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया
संवाददाता, पटना
संत माइकल हाइस्कूल की ओर से मास्टर अक्षय कुमार मेमोरियल इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया. प्रतियोगिता में शहर के 18 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में चार अलग-अलग श्रेणियों में विद्यार्थियों ने तैराकी के विभिन्न स्टाइल के जरिये अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संत जेवियर्स हाइस्कूल के प्राचार्य फादर केपी डोमेनिक मौजूद रहे. उन्होंने सभी प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में जीत-हार की परवाह किये बगैर भाग लेना चाहिए. वहीं संत माइकल हाइस्कूल के प्राचार्य फादर क्रिस्टू सवारिराजन ने विशिष्ट अतिथि कंचन पाठक को सम्मानित करते हुए सभी प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं. प्रतियोगिता मे 112 अंक प्राप्त कर संत माइकल हाइस्कूल की टीम ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. वहीं फर्स्ट रनरअप लिट्रा वैली स्कूल और सेकेंड रनरअप का खिताब संत डोमेनिक सैवियोज हाइस्कूल की टीम को दिया गया.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है