मेरी वार्ड किंडरगार्टेन का नर्सरी और संत जेवियर्स का एलकेजी का रिजल्ट जारी
शहर के अशोक राजपथ स्थित मेरीवार्ड किंडरगार्टेन स्कूल की ओर से सत्र 2025-26 में नर्सरी में चयनित बच्चों की सूची जारी कर दी गयी है
संवाददाता, पटना
शहर के अशोक राजपथ स्थित मेरीवार्ड किंडरगार्टेन स्कूल की ओर से सत्र 2025-26 में नर्सरी में चयनित बच्चों की सूची जारी कर दी गयी है. स्कूल की ओर से नर्सरी में कुल 264 बच्चों का चयन किया गया है. चयनित बच्चों की एडमिशन प्रक्रिया 14 और 15 फरवरी को आयोजित की जायेगी. इसके लिए चयनित बच्चों का स्लॉट स्कूल की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. एडमिशन सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक होगा. नर्सरी में एडमिशन के समय एडमिशन फीस और दो महीने की स्कूल फीस 20 हजार 800 रुपये जमा करना होगा. स्कूल की ओर से एडमिशन के समय सभी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट के साथ ही फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है. वहीं शनिवार को गांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स हाइस्कूल की ओर से भी एलकेजी में एडमिशन के लिए चयनित बच्चों की सूची जारी कर दी गयी है. स्कूल की ओर से आइसीएसइ बोर्ड के लिए कुल 180 बच्चों का चयन किया गया है. वहीं आठ बच्चों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. इसके अलावा बिहार बोर्ड के लिए कुल 48 बच्चों का चयन किया गया है. वहीं वेटिंग लिस्ट में दो कैंडिडेट को रखा गया है. एलकेजी में एडमिशन के लिए आइसीएसइ बोर्ड के विद्यार्थियों को दो क्वार्टर की फीस 43 हजार 150 रुपये जमा करनी होगी. वहीं बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों को एडमिशन के लिए दो क्वार्टर की फीस 41 हजार 50 रुपये जमा करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है