Loading election data...

Ranji Trophy 2022: बिहार के शकीबुल गनी का गरजा बल्ला तो बना विश्व रिकॉर्ड, डेब्यू मैच में ठोका तिहरा शतक

बिहार के चंपारण निवासी शकीबुल गनी ने अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में तिहरा शतक ठोककर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है. रणजी ट्रॉफी के इतिहास में बिहार के लिए पहली बार किसी बल्लेबाज ने तिहरा शतक जड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2022 9:26 PM

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के शकीबुल गनी का बल्ला कोलकाता के जाधोपुर विवि मैदान पर खूब चला. बिहार टीम से खेलते हुए अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में शकीबुल ने विश्व रिकार्ड बनाया है. मिजोरम के खिलाफ मैच में शकीबुल ने 405 गेंदों में 341 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने 56 चौके और दो छक्के लगा इतिहास रच दिया.

डेब्यू मैच में तिहरा से शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज

शकीबुल गनी अपने डेब्यू मैच में तिहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गये हैं. रणजी ट्रॉफी के इतिहास में बिहार के लिए यह पहला अवसर है कि जब किसी बल्लेबाज ने तिहरा शतक लगाया. चार दिवसीय मैच में उन्होंने 84.20 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये. मैच में शकिबुल ने बाबुल कुमार के साथ 538 रनों की साझेदारी की, जो रणजी ट्राफी में चौथे विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.

अजय रोहेरा का तोड़ा रिकॉर्ड

अपनी इस पारी के दौरान 22 साल के शकीबुल ने मध्य प्रदेश के अजय रोहेरा का रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने अपने पहले फर्स्ट क्लास मैच में नाबाद 267 रन की पारी खेली थी. रोहेरा ने साल 2018-19 में हैदराबाद के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था.

Also Read: Ranji Trophy: यश धुल की चमक बरकरार, रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच में जमाया शतक
साधारण परिवार से हैं शकीबुल

शकीबुल शहर के अगरवा निवासी मनान गनी व हाजमा खातून का पुत्र है और एक साधारण परिवार से हैं. इधर पूर्वी चंपारण डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने शकीबुल की इस सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं और उसे सम्मानित करने की बात कही है.

प्रभात खबर के टूर्नामेंट भी खेल चुके हैं शकीबुल

सकीबुल प्रभात खबर की ओर से बीते वर्ष बेतिया में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. उनकी प्रतिभा उस समय भी देखी गयी थी और अनुमान लगाया गया था कि वह आगे बेहतर करेंगे.

बिहार ने 686 रनों पर पारी घोषित की

शकीबुल गनी के तिहरे शतक और बाबुल कुमार के नाबाद दोहरे शतक से बिहार ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच के दूसरे दिन पहली पारी छह विकेट पर 686 रनों पर घोषित कर दी. कोलकाता के सेकेंड साल्ट लेक स्टेडियम में बिहार ने गुरुवार के स्कोर तीन विकेट पर 325 रनों से आगे खेला.

341 रन बनाकर आउट हुए शकीबुल

शकीबुल ने 341 रन बनाकर इकबाल अब्दुल्ला की गेंद पर आउट हुए. वहीं, बाबुल 398 गेंदों में 229 रन बनाकर खेल रहे थे, जिसमें 27 चौके और एक छक्का शामिल हैं. बिपिन सौरभ ने नाबाद 50 रन बनाये. जवाब में शुक्रवार को स्टंप तक मिजोरम ने तीन विकेट 40 रनों पर गंवा दिये हैं. तरूवर कोहली 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Next Article

Exit mobile version