सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण 6591 शिक्षक पहले दिन काउंसलिंग के लिए पहुंचे..
सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण माध्यिक शिक्षकों की दो अगस्त से , स्नातक कोटि के सभी शिक्षकों की तीन अगस्त से मूल कोटि के उर्दू,बांग्ला और शारीरिक शिक्षकों की काउंसलिंग पांच अगस्त और मूल कोटि के सामान्य शिक्षकों की काउंसलिंग छह अगस्त को होगी.
सक्षमता परीक्षा राज्य के सरकारी स्कूलों में विशिष्ट शिक्षक बनने की पहली सक्षमता परीक्षा पास 1,87,818 शिक्षकों की काउंसिलंग गुरुवार से शुरू हो गयी है. पहले दिन 6591 उच्च माध्यमिक शिक्षकों के साथ पुस्तकालयाध्यक्षों की काउंसिलंग शुरू हुई है.
इधर, शिक्षा विभाग ने अगली काउंसलिंग के लिए आवश्यक सूचनाएं विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं. इसमें टाइम स्लॉट और दूसरी जानकारियां शामिल हैं.इन 6591 उच्च माध्यमिक शिक्षकों में से 72 की अररिया, 69 की अरवल, 128 की औरंगाबाद, 123 की बांका, 170 की बेगूसराय, 319 की भागलपुर, 305 की भोजपुर, 119 की बक्सर, 297 की दरभंगा, 170 की पूर्वी चंपारण, 305 की गया,
153 की गोपालगंज, 112 की जमुई, 109 की जहानाबाद, 103 की कैमूर, 94 की कटिहार , 79 की खगड़िया, 42 की किशनगंज , 88 की लखीसराय, 98 की मधेपुरा, 320 की मधुबनी, 187 की मुंगेर, 401 की मुजफ्फरपुर, 224 की नालंदा, 113 की नवादा, 378 की पटना, 149 की पूर्णिया, 266 की रोहतास, 76 की सहरसा, 342 की समस्तीपुर, 266 की सारण, 28 की शेखपुरा , 24 की शिवहर, 143 की सीतामढ़ी, 199 की सीवान, 105 की सुपौल , 263 की वैशाली 132 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की पश्चिमी चंपारण जिले में पहले दिन काउंसलिंग शुरू हुई है.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार माध्यिक शिक्षकों की दो अगस्त से , स्नातक कोटि के सभी शिक्षकों की तीन अगस्त से मूल कोटि के उर्दू,बांग्ला और शारीरिक शिक्षकों की काउंसलिंग पांच अगस्त और मूल कोटि के सामान्य शिक्षकों की काउंसलिंग छह अगस्त को होगी.